पीएम ने जताया था दुख
बता दें कि ये हादसा दो दिन पहले थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ था। दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस को पीछे से दूध से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं कई अन्य घायल हो गए थे। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर दुख जताया था। उन्होंने कहा था कि सड़क दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें। घायलों के लिए उन्होंने जल्द स्वस्थ होने की कामना की। आपको बता दें कि
राजस्थान में ऐसी कई बसें चल रही हैं, जिनका फिटनेस सर्टिफिकेट खत्म हो चुका है।
वहीं, इस हादसे के बाद बिहार सरकार ने मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी।