जोधपुर

राजस्थान के जिस ट्यूबवेल ने उगली थी आग, अब कैसा है उस जगह का हाल, सामने आया नया अपडेट

Fire From Tubewell: उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने बताया की भू-जल विभाग, ऑयल इण्डिया, कैमिकल विभाग एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के अधिकारियों ने जायजा लिया है।

जोधपुरJan 02, 2025 / 03:19 pm

Rakesh Mishra

Jodhpur News: जोधपुर जिले के बावड़ी क्षेत्र में करीब पच्चीस सालों से बंद पांच सौ फीट गहरी ट्यूबवेल से ज्वलनशील गैस निकलने की घटना के बाद ट्यूबवेल को पत्थरों से कवर कर पूरी तरह बंद कर दिया गया। पानी के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद हकीकत का पता चल पाएगा।

चर्चा का विषय बनी घटना

किसान अन्नाराम के खेत में लंबे अर्से से बंद ट्यूबवेल से गैस निकलने की घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। अधिकारियों को निर्देश पर टयूबवेल को जांच होने तक पत्थरों से बंद कर दिया है। उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने बताया की भू जल विभाग, ऑयल इण्डिया, कैमिकल विभाग एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के अधिकारियों ने जायजा लिया है।

मौके पर पहुंची थी टीमें

गौरतलब है कि मामले की सूचना मिलने पर खेड़ापा एसएचओ लाखाराम चौधरी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने खेत मालिक को ट्यूबवेल के पास किसी को भी नहीं जाने की हिदायत दी थी। इससे पहले ऑयल इंडिया और एमबीएम केमिकल विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया था।
यह वीडियो भी देखें

मिथेन गैस होने की संभावना

ऑयल इंडिया टीम ने ट्यूबवेल के पानी का सैंपल भी लिया था। वहीं भू-जल वैज्ञानिक सौरभ ओझा ने बताया कि ट्यूवेल के अंदर कितनी गैस है। इसकी पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी। उन्होंने आशंका जताई कि ट्यूवेल से निकली गैस मिथेन हो सकती है।
यह भी पढ़ें

ट्यूबवेल ने उगली आग तो मच

गया हड़कंप, मौके पर पहुंची टीमें, अब रिपोर्ट का इंतजार

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के जिस ट्यूबवेल ने उगली थी आग, अब कैसा है उस जगह का हाल, सामने आया नया अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.