चर्चा का विषय बनी घटना
किसान अन्नाराम के खेत में लंबे अर्से से बंद ट्यूबवेल से गैस निकलने की घटना आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। अधिकारियों को निर्देश पर टयूबवेल को जांच होने तक पत्थरों से बंद कर दिया है। उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने बताया की भू जल विभाग, ऑयल इण्डिया, कैमिकल विभाग एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के अधिकारियों ने जायजा लिया है।मौके पर पहुंची थी टीमें
गौरतलब है कि मामले की सूचना मिलने पर खेड़ापा एसएचओ लाखाराम चौधरी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने खेत मालिक को ट्यूबवेल के पास किसी को भी नहीं जाने की हिदायत दी थी। इससे पहले ऑयल इंडिया और एमबीएम केमिकल विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया था। यह वीडियो भी देखें