जोधपुर

Rajasthan Rain Alert : मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में यहां हुई तेज बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज और कल बीकानेर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है।

जोधपुरOct 22, 2024 / 02:17 pm

Rakesh Mishra

IMD Weather Report: राजस्थान से मानसून की विदाई हो चुकी है। हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार देर रात जोधपुर शहर में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग केंद्र जयपुर का कहना है कि राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश जोधपुर में 24.0 मिमी हुई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 38.4 डिग्री और निम्नतम न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया।
वहीं जोधपुर शहर की बात करें तो सोमवार को दिनभर उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर रखा था। बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन देर रात अचानक मौसम ने पलटी मारी और तेज बौछारों ने शहर को भिगो दिया। अलसुबह जब लोग उठे तो सड़कों पर जमा पानी देखकर भी हैरान हो गए। वहीं मौसम विभाग ने आज और कल बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते ये हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। इसके अलावा अधिकांश भागों में मौसम साफ रहेगा। मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हुआ है। इसके असर से बारिश की संभावना है।ट
यह भी पढ़ें

Rajasthan Constable Recruitment: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Rain Alert : मानसून की विदाई के बाद भी राजस्थान में यहां हुई तेज बारिश, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.