वहीं जोधपुर शहर की बात करें तो सोमवार को दिनभर उमसभरी गर्मी ने बेहाल कर रखा था। बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन देर रात अचानक मौसम ने पलटी मारी और तेज बौछारों ने शहर को भिगो दिया। अलसुबह जब लोग उठे तो सड़कों पर जमा पानी देखकर भी हैरान हो गए। वहीं मौसम विभाग ने आज और कल बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते ये हल्की बारिश दर्ज की जाएगी। इसके अलावा अधिकांश भागों में मौसम साफ रहेगा। मौसम केन्द्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हुआ है। इसके असर से बारिश की संभावना है।ट