पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पदस्थापित निलम्बित कैशियर पर गबन का एक और मामला सामने आया। पुलिस कार्मिक कल्याण न्यास के तहत 26 जवानों से 26-26 सौ रुपए जमा कर बैंक में जमा नहीं करवाकर हड़प लिए गए। सरदारपुरा थाने में निलम्बित कैशियर पर धोखाधड़ी की एक और एफआइआर दर्ज कराई गई। इससे पहले कैशियर को 2.13 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
उप निरीक्षक विश्राम मीणा ने बताया कि कमिश्नर कार्यालय की संस्थापन शाखा में पदस्थापित प्रवेन्द्रसिंह पुत्र डूंगरसिंह राठौड़ ने कमिश्नर कार्यालय के तत्कालीन कैशियर हेमंत पालावत के खिलाफ 67,600 रुपए के गबन का मामला दर्ज कराया है। आरोपी हेमंत पालावत 28 मार्च 2020 से 28 जुलाई 2022 तक कमिश्नर कार्यालय में बतौर कैशियर था। इस दौरान पुलिस कार्मिक कल्याण न्यास में जमा करवाने के लिए 12 जुलाई 2021 को 26 पुलिस कर्मचारियों से 26-26 सौ रुपए नकद लिए गए थे। कैशियर हेमंत ने इनसे 67,600 रुपए लेकर सभी को रसीद दी गई थी। कार्यालय के दस्तावेजों में राशि जमा होने की प्रविष्टि भी की गई थी, लेकिन कैशियर ने यह राशि पुलिस कमिश्नर के बैंक खाते में जमा नहीं करवाकर हड़प कर ली। विभाग ने जांच की तो गबन की पुष्टि हुई। इस पर प्रवेन्द्रसिंह ने एफआइआर दर्ज करवाई।