जोधपुर

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए भवनों का अधिग्रहण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किए निर्देश

जोधपुरAug 11, 2021 / 07:06 pm

जय कुमार भाटी

जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए भवनों का अधिग्रहण

जोधपुर. पंचायत राज संस्थाओं के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2021 के लिए लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 16 0 के तहत जिले मे तत्काल प्रभाव से चुनाव समाप्ति तक अनेक भवनों का अधिग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं ।
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की और से जारी आदेश के अनुसार राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर के संपूर्ण भवन निर्वाचन संचालन के लिएएराजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुरएनवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय जोधपुरए राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारपुरा रोटरी सर्कलएकिसान भवन पावटा जोधपुरए डाक बंगला जोधपुरए मतदान दलों के आगमन व प्रस्थान के ठहरावए डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियमए जयनारायण व्यास टाउन हॉल प्रशिक्षण के लिए एवं सूचना केंद्र जोधपुर का मिनी ऑडिटोरियम प्रशिक्षण व निर्वाचन संचालन के लिए तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित किए जाते हैं ।आदेश अनुसार इन भवनों के संस्था प्रधान को आदेशित किया जाता है की अधिकृत भवन को प्रभारी अधिकारी सामान्य व्यवस्थाए नियुक्त अधिकारी को तत्काल उपलब्ध करा देवें ।जिला निर्वाचन अधिकारी की बिना अनुमति के किसी अन्य को इन्हें आवंटित नहीं किया जावे ।

Hindi News / Jodhpur / जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के लिए भवनों का अधिग्रहण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.