14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident : रामदेवरा जा रहे युवक का रास्ते में दम टूटा

- कार व मोपेड की भिड़ंत, दो अन्य घायल

less than 1 minute read
Google source verification
Accident : रामदेवरा जा रहे युवक का रास्ते में दम टूटा

Accident : रामदेवरा जा रहे युवक का रास्ते में दम टूटा

आगोलाई @ जोधपुर।
जिले के बालेसर थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे पर आगोलाई गांव के पास बुधवार को कार की चपेट से मोपेड सवार एक युवक की मौत और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर में सांगरिया निवासी विशाल लोहार और नरेन्द्र लोहार मोपेड पर रामदेवरा जा रहे थे। आगोलाई में भाटों की ढाणी हनुमानगढ़ के पास सामने से तेज गति व लापरवाही से आई कार ने मोपेड को चपेट में ले लिया। मोपेड बुरी तरह चकनाचूर हो गई। कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। मोपेड सवार दोनाें युवक व कार में सवार एक वृद्ध घायल हो गए। हादसे का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों की सार-संभाल की। एम्बुलेंस से तीनों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने सांगरिया निवासी विशाल 28 पुत्र चंदन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं।आगोलाई में भाटों की ढाणी हनुमानगढ़ के पास सामने से तेज गति व लापरवाही से आई कार ने मोपेड को चपेट में ले लिया। मोपेड बुरी तरह चकनाचूर हो गई। कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। मोपेड सवार दोनाें युवक व कार में सवार एक वृद्ध घायल हो गए। हादसे का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों की सार-संभाल की। एम्बुलेंस से तीनों को मथुरादास माथुर अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने सांगरिया निवासी विशाल 28 पुत्र चंदन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए हैं।