जोधपुर के बनाड़ स्थित संदीपन राम गोशाला से करीब 600 किलो घी अयोध्या भेजा गया है। राम लला की प्रतिष्ठा समारोह के लिए गोशाला संचालक महर्षि संदीपनी राम महाराज अयोध्या पहुंच गए हैं। अखण्ड ज्योत के लिए हर तीन माह में घी भेजा जाएगा। इसी घी से मंदिर की अखंड ज्योत भी प्रज्ज्वलित की जाएगी। इसलिए हर तीन माह में गोशाला से अयोध्या घी भेजा जाएगा। गोशाला की स्थापना के समय 2014 से ही घी एकत्रित किया जा रहा था, जो अभी तक खराब नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें