महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी से गोली लगने से घायल युवक के बगैर इलाज करवाए मैग्जीन व तीन जिंदा कारतूस छोड़कर गायब होने के मामले में सरदारपुरा थाना पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। घायल का अभी तक पता नहीं लगा है, लेकिन संदिग्धों से जांच के बाद पुलिस को अंदेशा है कि शहर से बाहरी क्षेत्र में जन्मदिन पार्टी में दो गोलियां चलीं थी और मिस फायर से गोली लगने पर युवक घायल हो गया था।
थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट में एफआइआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घायल और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। इमरजेंसी में ओपीडी पर्ची पर पीयूष नाम लिखवाया गया था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य पहलूओं से मिले सुराग के आधार पर कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) छवि शर्मा के नेतृत्व में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इनसे मामला काफी स्पष्ट हुआ है, लेकिन अभी तक कई पहलूओं पर जांच होनी बाकी है।