पुलिस के अभय कमाण्डएण्ड कंट्रोल सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की वजह से रविवार को एक महिला का 20 तोला सोने के आभूषण से भरा बैग सुरक्षित मिल गया। कंट्रोल सेंटर की मदद से ऑटो के पंजीयन नम्बर ढूंढ निकाले, लेकिन चालक का मोबाइल बंद था। नागौरी गेट थाना पुलिस को घर भेजकर चालक को कंट्रोल सेंटर बुलाया गया, जहां उसने जेवर से भरा बैग सकुशल महिला को सौंपा।
पुलिस के अनुसार सरस्वती नगर निवासी मदन कंवर पत्नी जसवंतसिंह दोपहर पौने एक बजे बस में गांव से भदवासिया में पेट्रोल पम्प के पास उतरी। फिर सरस्वती नगर के लिए ऑटो लेकर बच्चों के साथ रवाना हुईं। उनके पास एक हैण्ड बैग भी था। घर पहुंचकर महिला व बच्चे सामान लेकर उतरे और घर में चले गए। 20 तोला सोने के जेवर से भरा हैण्डबैग ऑटो में ही रह गया। चालक भी इससे अनजान होकर वहां से निकल गया।
कुछ देर बाद महिला ने सामान संभाला तो हैण्डबैग नहीं मिला। जिसमें सोने के कंगन, शीशफूल, सोने की रखड़ी, हथ-फूल, दो अंगूठियां, गले के दो हार और चांदी के दो कड़े थे। महिला व परिजन घबरा गए। उन्होंने टैक्सी की तलाश की, लेकिन नहीं मिली। तब वे अभय कमाण्डएण्ड कंट्रोल सेंटर पहुंचे और पूरी बात बताई।