नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 27 का यह क्षेत्र है जिसमें पहल की गई है। इस क्षेत्र में करीब 5 साल पहले कैमरे लगाने के प्रयास शुरू हुए थे। लेकिन कोरोना काल में ही कैमरे लगाने के कार्य ने गति पकडी है। अब तक क्षेत्र में 54 कैमरे लगाए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में 10 और कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे का कमांड कंट्रोल रूम जालप मोहल्ला के हनुमान चौक में भी दिया गया है। इसके साथ ही स्थानीय पार्षद सुरेश जोशी ने अपने मोबाइल पर भी इसका कंट्रोल लिया है जिससे हर समय नजर रखी जा सके।
ट्रेस हो गई एक घटना
ट्रेस हो गई एक घटना
क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का फायदा कुछ ऐसे हुआ कि बीते दिनों एक महिला टैक्सी में अपना पर्स, कीमती मोबाइल व अन्य सामान भूल गई। इसके बाद पुलिस की मदद से कैमरों के जरिये ट्रेस कर उस टैक्सी चालक को पकड़ा और महिला को अपना सामान दिलाया गया।
3 किलोमीटर के इन क्षेत्रों में रखी जाएगी नजर
हनुमान चौक, जालप मोहल्ला, बिस्सो की पोल क्षेत्र, लालजी महाराज की गली, निहारियो की मस्जिद, हाथी चौक, नरसिंह थड़ा क्षेत्र, कबूतरों का चौक, भजन चौकी, कल्लो की गली, बिस्सो का चौक, बनिया बाड़ा, जवरी बाजार, बनावतो की गली, नाजरजी बावड़ी, बालवाड़ी स्कूल, पुष्टिकर स्कूल, पंवारो की गली आदि क्षेत्र सर्विलांस पर रहेंगे।
हनुमान चौक, जालप मोहल्ला, बिस्सो की पोल क्षेत्र, लालजी महाराज की गली, निहारियो की मस्जिद, हाथी चौक, नरसिंह थड़ा क्षेत्र, कबूतरों का चौक, भजन चौकी, कल्लो की गली, बिस्सो का चौक, बनिया बाड़ा, जवरी बाजार, बनावतो की गली, नाजरजी बावड़ी, बालवाड़ी स्कूल, पुष्टिकर स्कूल, पंवारो की गली आदि क्षेत्र सर्विलांस पर रहेंगे।
इनका कहना है… हमारे वार्ड को सुरक्षित रखने के लिए जनसहयोग से अब तक 54 कैमरे लगाए जा चुके हैं। इसका कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसके जरिए निगरानी रखी जाएगी। आगामी दिनों में कुछ कैमरे और लगाने के बाद इसका उद्घाटन विधिवत रूप से होगा।
– सुरेश जोशी, पार्षद
– सुरेश जोशी, पार्षद