जोधपुर

जीप व कार में सवार हाथ में डंडे लिए आए युवक, बस स्टैंड पर हंगामा

शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर कुछ युवक जीप व कार में सवार हो कर आए। शराब पीए हुए ये युवक हाथ में डंडे लिए हुए थे। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर हंगामा कर दिया।

जोधपुरAug 02, 2016 / 10:04 am

Harshwardhan bhati

roadways bus stand jodhpur

राजस्थान लोक परिवहन सेवा की एक बस सोमवार को रोडवेज के राई का बाग बस स्टैण्ड के भीतर आ गई। उसके परिचालक ने सवारियां बैठाने के लिए आवाज लगानी शुरू कर दी। जिसका रोडवेज कर्मचारियों ने विरोध किया।
इसके बाद मामला गर्मा गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को स्टैंड से बाहर निकलवाया। रोडवेज की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है।

रोडवेज बस स्टैण्ड से लोक परिवहन सेवा की बसों के संचालन का रोडवेजकर्मी विरोध कर रहे हैं। सोमवार को दोपहर करीब दो बजे सीबीटी कम्पनी की राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस स्टैण्ड के अन्दर आई।
उसके पीछे-पीछे जीप व कार भी आई। रोडवेज बस स्टैण्ड के प्रभारी बाबूलाल पारासरिया ने बताया कि बस परिचालक ने 10-20 रुपए में बिलाड़ा, अजमेर सफर के लिए आवाज लगाना शुरू किया था।

इतने में रोडवेज के कर्मचारी इकट्ठे हो गए और लोक परिवहन सेवा की बस को स्टैण्ड से बाहर निकालने की मांग करने लगे।
पारासरिया ने बताया कि बस के साथ आई जीप व कार से आए दर्जन भर युवक हाथ में डंडे लेकर उतरे और उत्पात मचाने लगे। आरोप है कि सभी युवक शराब पीए हुए थे और महिला यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लग रहा है।
प्रबंधक यातायात नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि बस मालिक रामप्रकाश चौधरी ने कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि वो कल पचास बसें लेकर आएगा।

राठौड़ व पारासरिया का कहना है कि बस मालिक रोडवेज स्टैंड में बस खड़ी करने की अनुमति का पत्र भी नहीं दिखा पाया। दोनों अधिकारियों ने कहा कि उनके पास एेसे कोई आदेश नहीं हैं कि लोक परिवहन सेवा की बसों को बस स्टैण्ड पर खड़ा रहने दिया जाए।
फिर रोडवेज अधिकारियों ने पुलिस को इत्तला दी। उदयमन्दिर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया। साथ ही बस को स्टैण्ड से बाहर निकलवाया।

Hindi News / Jodhpur / जीप व कार में सवार हाथ में डंडे लिए आए युवक, बस स्टैंड पर हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.