बनाड़ थाना पुलिस ने डिगाड़ी चौराहे के पास नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार एक युवक से 91.76 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त कर उसे गिरफ्तार किया। तीन-चार दिन पहले गांव के एक युवक ने दिल्ली से ड्रग्स लाकर जोधपुर में सप्लाई दी थी।
थानाधिकारी प्रेमदान रतनू डिगाड़ी चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। रात सवा आठ बजे मोटरसाइकिल सवार जितेन्द्र जाट बाइक पर डिगाड़ी फांटा से डिगाड़ी चौराहा की तरफ आाया। चौराहे के पास नाकाबंदी देख वह सकपका गया और बाइक घूमाकर भागने लगा, लेकिन संदेह होने पर एसआइ राजूराम के नेतृत्व में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास प्लास्टिक की थैली में भूरा पाउडर मिला।जो उसने एमडी ड्रग्स होने की जानकारी दी। पुलिस ने कॉमर्शियल मात्रा में 91.76 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त कर भोपालगढ़ थानान्तर्गत हिरादेसर गांव निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू (28) पुत्र कोजाराम जाट को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी से गांव के एक युवक का नाम लिया है, जो दिल्ली में रहता है। उसी ने तीन-चार दिन पहले दिल्ली से जोधपुर आकर ड्रग्स की सप्लाई दी थी। कार्रवाई में एएसआइ बींजाराम, हेड कांस्टेबल मदनलाल, कांस्टेबल राजेन्द्र व धनेश कुमार आदि शामिल थे।