69 हजार की जगह 60 हजार हुई तनख्वाह
विवि अब सेवानिवृत्त हो रहे और हो चुके कर्मचारियों के पेंशन में नियमानुसार कटौती कर रहा है। पेंशन की जगह प्रोविजनल पेंशन जारी की जा रही है। वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त हुए एकेडमिक शाखा के एक एएसओ की 15 महीने बाद प्रोविजनल पेंशन जारी की गई। इसमें उनकी अंतिम तनख्वाह को 69000 से घटाकर 60 हजार कर दिया है। सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों की ओर से अधिक उठाए वेतन के पेंशन में अब कटौती की जाएगी।
विवि अब सेवानिवृत्त हो रहे और हो चुके कर्मचारियों के पेंशन में नियमानुसार कटौती कर रहा है। पेंशन की जगह प्रोविजनल पेंशन जारी की जा रही है। वर्ष 2020 में सेवानिवृत्त हुए एकेडमिक शाखा के एक एएसओ की 15 महीने बाद प्रोविजनल पेंशन जारी की गई। इसमें उनकी अंतिम तनख्वाह को 69000 से घटाकर 60 हजार कर दिया है। सेवानिवृत्त सभी कार्मिकों की ओर से अधिक उठाए वेतन के पेंशन में अब कटौती की जाएगी।
5.48 करोड़ की करनी थी रिकवरी
वर्ष 2018 की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार विवि के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों से 5.48 करोड़ की रिकवरी करनी है। विवि प्रशासन ने राज्य सरकार के नियम विरुद्ध अपने कार्मिकों पर पैसे लुटा दिए थे। रिकवरी की शुरुआत फिलहाल एसओ से हुई है। धीरे-धीरे समस्त कर्मचारियों की फाइलें जांच कर रिकवरी होगी। सातवां वेतन आयोग लगने के बाद यह रिकवरी 10 करोड़ से ऊपर होने की संभावना है।
वर्ष 2018 की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार विवि के शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों से 5.48 करोड़ की रिकवरी करनी है। विवि प्रशासन ने राज्य सरकार के नियम विरुद्ध अपने कार्मिकों पर पैसे लुटा दिए थे। रिकवरी की शुरुआत फिलहाल एसओ से हुई है। धीरे-धीरे समस्त कर्मचारियों की फाइलें जांच कर रिकवरी होगी। सातवां वेतन आयोग लगने के बाद यह रिकवरी 10 करोड़ से ऊपर होने की संभावना है।