जोधपुर

एसबीआइकर्मी बन 70 हजार ठगे, 50 हजार रिफण्ड कराए

– क्रेडिट कार्ड का अधिक शुल्क लगने का झांसा देकर एनी डेस्क ऐप इंस्टॉल कराकर धोखाधड़ी

जोधपुरMay 03, 2023 / 01:21 am

Vikas Choudhary

एसबीआइकर्मी बन 70 हजार ठगे, 50 हजार रिफण्ड कराए

जोधपुर।
सदर कोतवाली थानान्तर्गत चांद बावड़ी में एसबीआइ कर्मचारी बन साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड का अधिक शुल्क लगने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 70 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने सम्पूर्ण राशि होल्ड कराकर पचास हजार रुपए रिफण्ड करवाए।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि आदेश ओझा के मोबाइल में अनजान व्यक्ति का कॉल आया और खुद को एसबीआइकर्मी बताकर क्रेडिट कार्ड का अधिक शुल्क लगने की जानकारी दी थी। शुल्क कम करने के बहाने मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कराया। फिर क्रेडिट कार्ड से 69,999 रुपए निकाल लिए गए। ठगी का पता लगने पर पीडि़त ने साइबर पॉर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। जो थाने पहुंची। कांस्टेबल ताराचंद ने जांच की तो पचास हजार रुपए फि्लपकार्ट से खरीदारी होने व 19999 रुपए मोबोक्विक से किसी खाते में जमा होने का पता लगा। पुलिस ने नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर फि्लपकार्ट से खरीदारी का ऑर्डर कैंसल कराया। साथ ही राशि रिफण्ड करवाई। वहीं, 19,999 रुपए में से 19 हजार रुपए एक्सीस बैंक के खाते में जमा हुए थे। जिसे भी होल्ड करवा लिए गए। इस राशि को रिफण्ड करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News / Jodhpur / एसबीआइकर्मी बन 70 हजार ठगे, 50 हजार रिफण्ड कराए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.