एसएन मेडिकल कॉलेज-
एसएन मेडिकल कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस समारोह कॉलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़ की अध्यक्षता में मनाया जाएगा। इस मौके पर 17 अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें एमडीएम अस्पताल उपअधीक्षक डॉ. अरूण शर्मा, एमओ डॉ शंकरसिंह शेखावत, मेडिकल कॉलेज सहायक अभिंयता सुरेन्द्र चौधरी, एमजीएच के रेजीडेंट डॉ. अनिल विश्नोई, रामस्वरूप फोफलिया, एमडीएम के सत्यनारायण राव, उम्मेद अस्पताल से शकुंतला पुरोहित, एमजीएच से अलीमोल केएन, राजेन्द्रसिंह भाटी एमडीएम, कैलाश रावल जनाना विंग, ललिता सोलंकी उम्मेद अस्पताल, तेज कंवर एमजीएएच, रविन्द्र गुप्ता एमडीएम तथा मेडिकल कॉलेज से योगेन्द्र चौहान, नरेन्द्र कंडारा, दीपक मेहता व देवीसिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
महात्मा गांधी अस्पताल-
गांधी अस्पताल में सुबह साढ़े 7 बजे अधीक्षक डॉ. पी. सी. व्यास की अध्यक्षता में 28 अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें नर्सिंग स्टाफ विमलेश घोष, सुमनलता शर्मा, अम्मनी केएम, माधोप्रसाद, संतोष शर्मा, सरोज तंवर, मधुबाला गुप्ता, गोकुलराम, संजयदान, मधु गौड़, वनिता पुरोहित, मीना गहलोत, रेडियोग्राफर विरेन्द्र सांखला, लैब तकनीशियन अंकित परिहार, वरिष्ठ लैब तकनीशियन प्रेम ङ्क्षसहल, फिजियोथैरेपिस्ट खालिक अहमद, फार्मासिस्ट मीनाक्षी देवड़ा, उप प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र व्यास, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी पीरेश कुमारी, देवाराम, कनिष्ठ सहायक रमेश शर्मा, वाहन चालक शिवलाल, कारपेंटर महेन्द्रसिंह कच्छवाहा, जमादार दाऊलाल, घनश्यामम, ओमप्रकाश गुर्जर, रामसिंह व मनीष को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
एमडीएम अस्पताल-
एमडीएम अस्पताल में सुबह साढ़े 7 बजे अधीक्षक डॉ. एम. के. आसेरी की अध्यक्षता में 13 अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें भामाशाह बीमा योजना के अन्तर्गत सबसे अधिक राजस्व वृद्धि कॉर्डियोलॉजी विभाग, अन्य उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ. धर्मेन्द्र गुर्जर, कनिष्ठ लेखाधिकारी सहदेव, जनाना विंग से नर्सिंगकर्मी उमेश शर्मा, न्यूरोलॉजी से नंदकिशोर, ऑर्थोपेडिक वार्ड डी के शंकरलाल परमार, शिशु वार्ड तृतीय से नीतू बोराणा, एक्यूट केयर वार्डबीसी से संजय कुमार, मेडिकल आईसीयू से जगदीश पालीवाल, मनोविकार केन्द्र से रामनिवास चौधरी, जनाना विंग ओटी से चन्द्रप्रकाश, बॉयोकेमेस्ट्री लेब से सुरेन्द्रसिंह रानावत, डीडीसी काउंटर से हरीराम, बीपीएल काउंटर से मदनलाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उम्मेद अस्पताल-
उम्मेद अस्पताल में अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई की अध्यक्षता में होने वाले स्वाधीनता दिवस कार्यक्रम में नवजात केयर के मामले में प्रदेश में अव्वल रहने पर एसएनसीएस विभाग एवं 12 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित होंगे। सूची के अनुसार एसएनसीएस विभाग के अलावा डॉ. हंसलता गहलोत, डॉ. हरीश मौर्य, डॉ. गीता सिंघारिया, डॉ. रेखा चौधरी, नर्सिंग स्टाफ में आशा शर्मा, शारदा बोहरा, अर्जुनराम पटेल, प्रशासन से कुलभूषण नागर, सूचना सहायक कृतिका, मेकेनिक राकेशसिंह सिसोदिया, किशनाराम व जहांआरा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।