जोधपुर

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… इस ट्रेन से करने वाले हैं सफर तो लगेगा झटका, रेलवे ने रद्द की इतनी ट्रिप

गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक 7 ट्रिप जम्मूतवी से व गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 11 से 17 जनवरी तक 7 ट्रिप बाड़मेर से रद्द की जा रही है।

जोधपुरJan 08, 2025 / 08:11 am

Rakesh Mishra

Jammu Tawi-Barmer Shalimar Express: जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस बुधवार से आवागमन में 7 ट्रिप रद्द की जा रही है। साथ ही जोधपुर से जम्मूतवी की ओर जाने वाली तीन अन्य ट्रेनों को एक सप्ताह तक पठानकोट-जम्मूतवी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द किया गया है।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल पर जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य के कारण 8 से 14 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक 7 ट्रिप जम्मूतवी से व गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 11 से 17 जनवरी तक 7 ट्रिप बाड़मेर से रद्द की जा रही है।

ये आंशिक रद्द

  • * गाड़ी संख्या 19223 गांधीनगर केपिटल-जम्मूतवी एक्सप्रेस 7 से 13 जनवरी तक, गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी-गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक पठानकोट से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच।
  • * गाड़ी संख्या 19225 भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 7 से 13 जनवरी तक, गाड़ी संख्या 19226 जम्मूतवी से भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 से 14 जनवरी तक आवागमन में पठानकोट से जम्मूतवी स्टेशनों के बीच ।
  • * गाड़ी संख्या 19107 भावनगर टर्मिनस-कप्तान तुषार महाजन साप्ताहिक एक्सप्रेस 12 जनवरी को भावनगर टर्मिनस से रवाना होकर जालंधर सिटी तक ही संचालित होगी।
19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 13 जनवरी को जालंधर सिटी से भावनगर टर्मिनस स्टेशनों के बीच संचालित होगी। ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन व जालंधर रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

जोधपुर की 3 जोड़ी ट्रेनें 11 से 13 तक रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल पर तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर से चलने वाली तीन जोड़ी प्रमुख ट्रेनें 11 से 13 जनवरी के बीच आवागमन में रद्द रहेंगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार 12 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 14801-02 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस जोधपुर से 11 व इंदौर से 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 12466-65 भगत की कोठी-इंदौर रणथंभौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भगत की कोठी व इंदौर से 12 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 14813-14 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जोधपुर से 12 जनवरी तथा भोपाल से जोधपुर के बीच 13 जनवरी को रद्द रहेगी।
यह भी पढ़ें

10 जनवरी से बेहाल करेगा मौसम, आएगा मजबूत पश्चिमी विक्षोभ, यहां होगी बारिश

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें… इस ट्रेन से करने वाले हैं सफर तो लगेगा झटका, रेलवे ने रद्द की इतनी ट्रिप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.