राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत चोखा स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में से चोरी लाखों रुपए सोने-चांदी के आभूषण मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के कड़िया गांव में बरामद हुए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिले सुराग से राजगढ़ पुलिस ने गांव में छापामारी की। आरोपी तो पकड़ में नहीं आए, लेकिन परिचितों के मार्फत 50 लाख रुपए के 672 ग्राम सोने के जेवर मिल गए, जो जोधपुर पुलिस को सौंपे गए।
पुलिस के अनुसार गत 20 अक्टूबर को चोखा के एक रिसोर्ट शादी थी, जहां से चौहाबो सेक्टर-23 बी निवासी कीर्ति पत्नी सौरभ मेहता का बैग चोरी कर लिया गया था। जिसमें 56 तोला सोना व आठ हजार रुपए थे। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से चोरों के सुराग मिले। जो राजगढ़ जिले में कड़िया गैंग से जुड़े होने का पता लगा।
राजगढ़ के एसपी आदित्य मिश्रा को सूचित किया गया। उन्होंने एसआइ राहुल रघुवंशी नेतृत्व में टीम बनाकर चोरों की तलाश में भेजी। फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई तो कडि़या गांव निवासी कुणाल व अरूण संदेह के दायरे में आए। पुलिस ने गांव में इनके घर पर छापे मारे, लेकिन आरोपी नहीं मिले। आस-पास रहने वाले परिचितों के मार्फत दोनों से सम्पर्क किया गया। फलस्वरूप सोने के जेवर से भरा बैग मिल गया। जिसमें 50 लाख रुपए सोने के आभूषण व आठ हजार रुपए थे। जोधपुर पुलिस राजगढ़ पहुंची, जहां उन्हें सोने के जेवर सौंपे गए। चोरों की तलाश की जा रही है।