जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन जम्मूतवी से 2 से 7 जनवरी तथा गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन बाड़मेर से 5 से 10 जनवरी तक रद्द (shalimar express cancelled) रहेगी।
68 लोगों पर कार्रवाई
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर ट्रेनों में सफर करने के दौरान बिना उचित कारण के अलार्म चैन खींचने पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से 68 लोगों पर कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा के नेतृत्व में जोधपुर मंडल में माह नवम्बर-2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वाले 68 लोंगो पर कार्रवाई करके 24 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। नवम्बर 2024 में जोधपुर पोस्ट की ओर से चैन पुलिंग करने वाले 15 लोगों से 3600 रुपए, भगत की कोठी पोस्ट की ओर से 12 लोगों से 4400, मेड़ता रोड पोस्ट की ओर से 23 लोगों से 9200 रुपए, बाड़मेर पोस्ट की ओर से 5 जनों से 1900 रुपए, समदड़ी पोस्ट की ओर से 9 लोगों से 3700 व जैसलमेर पोस्ट की ओर से 4 लोगों से 1200 रुपए जुर्माना वसूला गया।