सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने रविवार को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में बीओपी कैलाश क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास दो पैकेट में 6.296 किलो हेरोइन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12.50 करोड़ रुपए आंकी गई है। जांच कर रही एनसीबी का दावा है कि जब्त हेरोइन ड्रॉन के मार्फत सीमा पार पाकिस्तान से भेजी गई थी और पंजाब में सप्लाई होनी थी।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि अनूपगढ़ के बीओपी कैलाश क्षेत्र में सीमा पार से संदिग्ध सामग्री आने की सूचना मिली। सीसुब के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन कर तलाश शुरू की गई। तब लावारिस हालत में दो पैकेट मिले। इनमें 6.296 किलो हेरोइन थी। एनसीबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की है।