scriptPakistan से ड्रॉन से भेजी 12 करोड़ की 6 किलो हेरोइन जब्त, पंजाब से जुड़े तार | Patrika News
जोधपुर

Pakistan से ड्रॉन से भेजी 12 करोड़ की 6 किलो हेरोइन जब्त, पंजाब से जुड़े तार

– सीमा सुरक्षा बल और एनसीबी जोधपुर की संयुक्त कार्रवाई, हेरोइन मंगवाने वालों की पहचान, धरपकड़ में जुटी एनसीबी

जोधपुरJun 17, 2024 / 12:28 am

Vikas Choudhary

Heroine seized

जब्त हेरोइन के साथ सीमा सुरक्षा बल के अ​धिकारी व जवान।

जोधपुर.

सीमा सुरक्षा बल (सीसुब) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने रविवार को श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में बीओपी कैलाश क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास दो पैकेट में 6.296 किलो हेरोइन जब्त की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 12.50 करोड़ रुपए आंकी गई है। जांच कर रही एनसीबी का दावा है कि जब्त हेरोइन ड्रॉन के मार्फत सीमा पार पाकिस्तान से भेजी गई थी और पंजाब में सप्लाई होनी थी।
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक घनश्याम सोनी ने बताया कि अनूपगढ़ के बीओपी कैलाश क्षेत्र में सीमा पार से संदिग्ध सामग्री आने की सूचना मिली। सीसुब के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन कर तलाश शुरू की गई। तब लावारिस हालत में दो पैकेट मिले। इनमें 6.296 किलो हेरोइन थी। एनसीबी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

संदिग्धों के नाम सामने आए

ब्यूरो का कहना है कि जब्त हेरोइन पाकिस्तान से ड्रॉन के मार्फत भारत भेजी गई थी। इनके तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। कुछ संदिग्धों का पता लगा है। इस संबंध में एनसीबी पंजाब को सूचित किया गया है। एनसबी का दावा है कि जल्द ही हेरोइन मंगवाने वालों को पकड़ा जाएगा।

Hindi News / Jodhpur / Pakistan से ड्रॉन से भेजी 12 करोड़ की 6 किलो हेरोइन जब्त, पंजाब से जुड़े तार

ट्रेंडिंग वीडियो