जोधपुर

जैसलमेर में फूटी जलधारा तो अब जोधपुर में ट्यूबवेल ने उगली आग, जमा हुई लोगों की भीड़

Jodhpur News: सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने मौके का जायजा लेकर पूरी जानकारी ली। इस ट्यूबवेल को पूरी तरह से ढंक कर बंद रखने के निर्देश दिए।

जोधपुरDec 31, 2024 / 08:40 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जैसलमेर में फूटी जलधारा के बाद अब जोधपुर के बावड़ी में करीब पच्चीस सालों से बंद पांच सौ फीट गहरी ट्यूबवेल से अचानक ज्वलनशील गैस निकलने से हड़कंप मच गया। दो दिन पहले बंद ट्यूबवेल को चालू कर साफ करने के बाद पम्प डाला गया तो डेढ घण्टे चलने पर पानी के साथ गैस की बदबू आने पर ट्यूबवेल बंद किया गया।

ट्यूबवेल को बंद करने के निर्देश

तिली से जलाया तो बोरवेल से निकली गैस जलने पर आग का गुबार उठने लगा। क्षेत्र के अन्नाराम देवड़ा के खेत पर हुई घटना के बाद देखने वालों का तांता लग गया।
इस बीच सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी जवाहरराम चौधरी ने घटना स्थल का जायजा लेकर पूरी जानकारी ली। इस ट्यूबवेल को पूरी तरह से ढंक कर बंद रखने के निर्देश दिए।

मामले की होगी जांच

उपखंड अधिकारी ने लोगों से अपील की ट्यूबवेल के आसपास कोई नहीं जाए और ट्यूबवेल को खोल कर देखने का प्रयास बिलकुल नहीं करे। आसपास रहने वालों को भी पूरी तरह से नजर रखने के लिए कहा गया। उपखंड अधिकारी ने बताया की बंद ट्यूबवेल से पानी के साथ निकलने वाली ज्वलनशील गैस की जांच कराएंगे।
यह भी पढ़ें

रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा, हर कोई हैरान, खतरे की आशंका; इलाके को करना पड़ा सील ?

उच्च स्तरीय अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दे दी गई है। ग्रामीण बुधाराम सांखला, प्रेमाराम व रमेश ने बताया कि बावड़ी में ट्यूबवेल से पानी के साथ गैस का निकलना ये घटना पहली बार हुई है।
यह भी पढ़ें

रेगिस्तान में फूटा पानी का फव्वारा दे सकता है बड़ी खुशखबरी, विशेषज्ञ ने किया बड़ा दावा

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / जैसलमेर में फूटी जलधारा तो अब जोधपुर में ट्यूबवेल ने उगली आग, जमा हुई लोगों की भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.