जोधपुर

पुलिस पर जानलेवा हमले के बाद दबिश, 50 लाख का डोडा पोस्त बरामद

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्कफलोदी. फलोदी पुलिस थाने के टॉप 10 वांछित अपराधी बचनाराम को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर सोमवार को हुए जानलेवा हमले के बाद देर रात पुलिस ने ढढू गांव में डोडा पोस्त तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की अलग-अलग तीन टीमों ने तीन जगहों पर दबिश देकर करीब 50 लाख की कीमत का 22.47 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है, लेकिन मोस्ट वांटेड बचनाराम पुलिस से बचकर भाग निकला। वहीं दूसरी ओर पुलिस पर हुए जानलेवा हमले की वारदात में पुलिस ने बचनाराम सहित एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अब पुलिस बचनाराम को गिरफ्तार करने के प्रयासों में जुटी है। गौरतलब है कि पुलिस पर बदमाशों द्वारा किए गए हमले में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनमें से एक महिला कांस्टेबल को जोधपुर रैफर किया गया। पुलिस ने मौके सेबदमाशों का एक वाहन जब्त किया है।

जोधपुरMay 15, 2019 / 10:45 am

Narayan soni

पुलिस जाप्ते को जान से मारने के प्रयास की वारदात में एक दर्जन से ज्यादा के खिलाफ मामला दर्ज, 7 पुलिसकर्मी हुए घायल, मोस्ट वांटेड बचनाराम भागा

पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि फलोदी पुलिस थाने का मोस्ट वांटेड ढढू निवासी कुख्यात तस्कर बचनाराम पुत्र उदाराम विश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए एएसपी जस्साराम बोस के निर्देशन में कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। सोमवार फलोदी थानाधिकारी राजीव भादू को सूचना मिली कि बचानाराम अपने घर आया हुआ है। जिस पर फलोदी थानाधिकारी राजीव भादू व देचू थानाधिकारी जयकिशन सोनी की टीम ने बचनाराम के घर पर दबिश दी तो, बचनाराम पुलिस को देखकर भागने लगा और पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बचनाराम, उसके परिवार के लोगों व साथी तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस पर हमले के बाद गठित टीमों ने दबिश देकर 22.47 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया।
बदमाशों ने पुलिस को घेरा, चलाई गोलियां-
पुलिस के अनुसार बचनाराम पुलिस थाना बाप में डोडा पोस्त से भरे ट्रक बरामदगी के मामले में वांछित है तथा फलोदी थाने का मोस्ट वांटेड टॉप 10 अपराधी है। बचनाराम के घर आने की सूचना पर फलोदी व देचू पुलिस ढढू गई थी। इस दौरान वहां मौजूद बचनाराम व परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया तथा पथराव व लाठियां बरसाई। फिर कुछ ही देर बाद 7-8 वाहनों में सवार होकर आए बचनाराम के साथी तस्करों ने पुलिस के वाहनों को टक्कर मारी। जिससे फलोदी व देचू पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही बदमाशों ने 12 बोर बंदूक से पुलिस जाप्ते को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस के वाहनों को टक्कर मारने के बाद पुलिस बदमाशों से घिर गई और गाडिय़ों के टायर फट गए। जिस पर पुलिस जाप्ता वाहनों से बाहर निकलकर नीचे उतरा तो फिर बदमाश पुलिस पर हमला करते हुए भाग निकले। फिर लोहावट थानाधिकारी सुनील ताडा, बाप थानाधिकारी कैलाशदान व चाखू थानाधिकारी दीपसिंह पुलिस जाप्ते व आरएसी मौके पर पंहुची। पुलिस ने इस मामले में बचनाराम सहित एक दर्जन नामदज व 5-6 अन्य के खिलाफ धारा 307, पीडीपीपी, आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
22.47 क्विंटल डोडा पोस्त किया बरामद-
पुलिस पर ढढू में हुए हमले के बाद प्रशिक्षु आरपीएस विनोद कुमार, सीआई राजीव भादू, एसआई इन्दाराम की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बचनाराम व साथी तस्करों के खिलाफ अलग-अलग तीन जगहों पर डोडा पोस्त के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें करीब 50 लाख कीमत का 22.47 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस ने डोडा पोस्त बरामदगी के मामले में एनडीपीएस के तीन मामले दर्ज करते हुए पांच आरोपियों को नामजद किया है तथा जांच शुरू कर दी गई है।
संभालता है भाई का स्थानीय नेटवर्क-
पुलिस के अनुसार पुलिस पर हमले का सरगना कुख्यात तस्कर बचनाराम कोटा पुलिस के अरबपति कांस्टेबल प्रभुराम का बड़ा भाई है तथा प्रभुराम का स्थानीय नेटवर्क संभालता है। साथ ही बचनाराम के परिवार कई सदस्य डोडा पोस्त तस्करी में लिप्त है। जिनके खिलाफ योजना बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
7 पुलिसकर्मी घायल, एक जोधपुर रैफर-
पुलिस के अनुसार ढढू में बदमाशों में द्वारा पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने, पथराव, लाठियों से हमले के दौरान देचू पुलिस थाने के कांस्टेबल कृष्णकुमार, ओमप्रकाश, निरमा व फलोदी पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल दमाराम, कांस्टेबल ओमाराम, खुमानाराम, जगदीश प्रसाद घायल हो गए। जिनका मंगलवार को मेडीकल करवाया गया। वहीं घायल महिला कांस्टेबल को देचू से जोधपुर रैफर किया गया। (कासं)
——————

Hindi News / Jodhpur / पुलिस पर जानलेवा हमले के बाद दबिश, 50 लाख का डोडा पोस्त बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.