जोधपुर

क्रिप्टो करंसी बेचकर पांच लाख रुपए बैग में रखने लगा तो लूटकर भागे

– मोबाइल लोकेशन व कार-बाइक नम्बर से नाकाबंदी व गांव की घेराबंदी कर तीन युवकों को पकड़ा, कार-बाइक जब्त, 5 लाख रुपए बरामद

जोधपुरMar 17, 2024 / 12:00 am

Vikas Choudhary

क्रिप्टो करंसी बेचकर पांच लाख रुपए बैग में रखने लगा तो लूटकर भागे,क्रिप्टो करंसी बेचकर पांच लाख रुपए बैग में रखने लगा तो लूटकर भागे

जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने से 100 मीटर दूर अशोक उद्यान के बाहर शनिवार दोपहर दो युवकों ने पहले पांच लाख रुपए देकर क्रिप्टो करंसी खरीदी और फिर चार अन्य युवकों के साथ मिलकर पांच लाख रुपए ही लूट लिए। पुलिस ने तलाश के बाद गुड़ा बिश्नोइयान गांव में तीन युवकों को पकड़ लिया।कार व बाइक के साथ पांच लाख रुपए भी कब्जे में लिए। तीन अन्य फरार हो गए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) निशांत भारद्वाज ने बताया कि चौहाबो निवासी विकास मेवाड़ा क्रिप्टो करंसी खरीदता व बेचता है। फिटकासनी गांव निवासी दो युवकों ने उससे क्रिप्टो करंसी खरीदने के लिए दो-तीन दिन पहले सम्पर्क किया था। पांच लाख रुपए की यूएसडीटी नामक विदेशी करंसी खरीदने का सौदा तय हुआ। दोपहर 2-2.30 बजे अशोक उद्यान परिसर में निजी बैंक के बाहर विकास व करंसी खरीदने वाले दो युवक मिले, जहां युवकों ने विकास को पांच लाख रुपए दिए। बदले में विकास ने पांच लाख रुपए की यूएसडीटी करंसी ऑनलाइन खाते में जमा करवा दी। युवकों ने अपने मोबाइल में चेक करके करंसी जमा होने की पुष्टि की।
क्रिप्टो करंसी बेचकर विकास अपनी बाइक पर रवाना होने लगा। तभी कार में चार और युवक वहां आ गए। उन्होंने विकास को रोका व डरा-धमकाकर खुद के दिए पांच लाख रुपए लूट लिए। फिर तीन युवक कार और तीन अन्य युवक मोटरसाइकिल पर भाग गए।
पीडि़त ने तुरंत ही नजदीक स्थित चौहाबो थाने पहुंचा और लूट की जानकारी दी। एडीसीपी निशांत भारद्वाज मौके पर पहुंचे। चौहाबो थानाधिकारी नितिन दवे भी वारदात स्थल आए और कार व बाइक की तलाश में नाकाबंदी करवाई। लुटेरों के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पांच-छह थानाधिकारियों की टीम तलाश में जुट गई। करीब एक घंटे बाद गुड़ा बिश्नोइयान में दबिश देकर फिटकासनी निवासी बंटी पुत्र ओमाराम बाबल, दिनेश पुत्र हरदेव बाबल व विष्णु पुत्र थानाराम बाबल को हिरासत में लिया। कार व बाइक भी जब्त की गई। कार में रखे पांच लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए। देर रात तीनों को गिरफ्तार किया गया।
गांव घेरा तो वाहन छोड़कर भागने लगे युवक
वारदात के बाद पीडि़त ने पुलिस को लुटेरों के मोबाइल नम्बर दिए। अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के सीसीटीवी कैमरों में भी लुटेरे व वाहन कैद हो गए। इनके आधार पर तलाश शुरू की गई तो लुटेरों के गुड़ा बिश्नोइयान गांव की तरफ भागने का पता लगा। पांच-छह थानाधिकारियों व टीम को गांव भेजा गया। पुलिस ने घेराबंदी की तो लुटेरे फंस गए। वे कार व बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने तीन जनों को पकड़ लिया। अन्य तीनों भी फिटकासनी गांव के बताए जाते हैं। जिन्हें नामजद किया गया है।
करंसी के लिए दो-तीन दिन पहले किया था सम्पर्क
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि विकास कुछ समय से क्रिप्टो खरीद व बेचान कर रहा है। किसी के मार्फत दो युवकों ने दो-तीन दिन पहले क्रिप्टो करंसी खरीदने के लिए सम्पर्क किया था। पांच लाख रुपए की करंसी खरीदनी थी। वे शुक्रवार को उससे मिलने वाले थे, लेकिन रुपए का बंदोबस्त नहीं हुआ। इस बीच, शनिवार को युवकों ने व्हॉटसऐप कॉल पर सम्पर्क किया। दोपहर में दो युवक बाइक लेकर अशोक उद्यान के बाहर पहुंचे। विकास भी वहां आ गया। पांच लाख रुपए लेकर क्रिप्टो करंसी ट्रांसफर कर दी थी। वह रुपए गिनकर बैग में रखने लगा। इतने में बाइक सवार दो युवकों ने इशारा कर कार में सवार चार और युवकों को वहां बुला लिया था। फिर रुपए लूटकर भाग गए थे।

Hindi News / Jodhpur / क्रिप्टो करंसी बेचकर पांच लाख रुपए बैग में रखने लगा तो लूटकर भागे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.