जोधपुर. जोधपुर शहर में डेंगू अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेंगू के गुरुवार को एक साथ 47 नए मामले सामने आए। डेंगू रोगियों की बढ़ती संख्या के आगे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के तमाम रोकथाम के दावे विफल साबित हो रहे है। डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज संबद्ध अस्पतालों में रोगियों की संख्या 38 रहीं तो वहीं 9 केस एम्स जोधपुर से सामने आए। ये आंकड़े कार्ड व एलाइजा टेस्ट मिलाकर हैं। जोधपुर में डेंगू रोगियों का आंकड़ा करीब 3 हजार के आसपास पहुंच चुका है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अपने रिकॉर्ड में केवल एलाइजा डेंगू टेस्ट रोगियों को ही लिया है, जिनकी संख्या करीब डेढ़ हजार के आसपास है। विभाग डेंगू रोगियों की संख्या सार्वजनिक नहीं कर रहा। वहीं कोरोना के मामले देखे तो गुरुवार को शून्य आंकड़ा रहा। चिकित्सकों के मुताबिक अगले माह खतरा रह सकता है। शादियों की सीजन व सब कुछ खुलने के कारण आगामी दिनों में कोरोना केस जोधपुर में बढ़ सकते है, इसकी पूरी संभावना जताई जा रही है। हालांकि राजधानी जयपुर में केस बढ़ रहे हैं। गत 25 दिन में कुल 3 कोरोना रोगी मिले हैं। अब तक कोरोना में 71251 पॉजिटिव, डिस्चार्ज 67509 और 12 सौ की मौत हुई। उधर, ही गुरुवार को कुल 13061 जनों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ। कुल 184 साइट्स पर प्रथम डोज 2348 और द्वितीय डोज 10713 को लगी।