यह भी पढ़ें
IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अगले 48 घंटों तक होगी मूसलाधार बारिश, रहें सावधान
सुबह होने पर आसपास के ग्रामीणों को वारदात का पता लगा तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता और अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला गंभीर होने पर पुलिस महानिरीक्षक रेंज जोधपुर जयनारायण शेर भी मौके पर पहुंचे थे। आसपास के ग्रामीण व घरवालों से मिली जानकारी के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की गई। मृतक परिवार के बड़े पिता के पुत्र पप्पूराम बेरड़ को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया, जिस पर गंगाणियों की ढाणी निवासी पप्पूराम पुत्र (19) पुत्र भैराराम को गिरफ्तार किया गया। उससे हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले घर के बाहर सो रहे पूनाराम और भंवरी देवी की हत्या की। इसके बाद उसने घर में घुसकर धापू देवी को मौत के घाट उतारा। इसके बाद आरोपी बिस्तरों पर पूनाराम, भंवरी देवी, धापू देवी के शव को घसीटकर रसोई तक ले गया। जहां उसने तीनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं मासूम को जिंदा जलाए जाने की आशंका है।
यह भी पढ़ें