scriptओसियां में मासूम बच्ची सहित 4 की गला काटकर हत्या, फिर झोपड़ी में रखकर आग के हवाले किया, देखें तस्वीरें | Patrika News
जोधपुर

ओसियां में मासूम बच्ची सहित 4 की गला काटकर हत्या, फिर झोपड़ी में रखकर आग के हवाले किया, देखें तस्वीरें

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार को 4 लोगों को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।

जोधपुरJul 19, 2023 / 12:49 pm

Rakesh Mishra

murder_in_osian_01.jpg
1/7

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार को 4 लोगों को निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई।

murder_in_osian_02.jpg
2/7

आरोपियों ने चारों के शव को झोपड़ी में डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना ओसियां के रामनगर गांव की है।

murder_in_osian_03.jpg
3/7

मृतकों में एक पुरुष, दो महिलाएं और एक मासूम बच्ची शामिल है।

murder_in_osian_04.jpg
4/7

घटना की जानकारी के बाद जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे

murder_in_osian_05.jpg
5/7

मामले की जांच करते पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी।

murder_in_osian_06.jpg
6/7

बताया जा रहा है कि परिवार घर के बाहर सो रहा था, जहां उनकी निर्मम हत्या की गई।

murder_in_osian_07.jpg
7/7

घटना की सूचना मिलने पर ओसियां पुलिस मौके पर पहुंची।

Hindi News / Photo Gallery / Jodhpur / ओसियां में मासूम बच्ची सहित 4 की गला काटकर हत्या, फिर झोपड़ी में रखकर आग के हवाले किया, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.