
Drugs smuggling :4.940 किग्रा अफीम पकड़ी, दो गिरफ्तार
जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर जोनल यूनिट ने मणिपुर से लाई गई 4.940 किलोग्राम अफीम बीकानेर के नोखा में पकड़ी हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। इसमें एनसीबी के समक्ष कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं। ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक एसडी जम्बोटकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार में अफीम की बड़ी खेप की तस्करी की जाएगी। जिसे मणिपुर से बीकानेर के नोखा लाया जाएगा। इस पर टीम ने बीकानेर में कई दिनों तक निगरानी रखीं। गत 28 मई को नोखा में कार को रोका और 4.940 किलोग्राम बरामद की। नोखा निवासी पंकज कुमार सारस्वत और चूरू निवासी ताराचंद पुत्र सब्जुसर को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अफीम मणिपुर से मंगवाई गई थी। बीकानेर के नोखा में भेजी गई थी। एनसीबी नेटवर्क की जड़ों व संबंधों का पता लगाने और पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुट गई हैं। एनसीबी को विभिन्न इनपुट से संकेत मिला है कि प्रदेश का मारवाड़ क्षेत्र अफीम तस्करी को लेकर एक केंद्र बन रहा है। अफीम विक्रेता राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में अपना रास्ता खोज रहे हैं। पूर्व में कई बार प्रदेश व मारवाड़ में अफीम तस्कर एनसीबी के हत्थे चढ़ चुके हैं।
उल्लेखनीय हैं कि एनडीपीएस में दस साल कठोर कारावास के प्रावधान है, जो बीस साल भी हो सकते हैं। एक लाख से दो लाख रुपए तक जुर्माना लग सकता है। जबकि मादक पदार्थ की तस्करी से निबटने के लिए एनसीबी पूरी तरह से सजग चल रही है।
Published on:
30 May 2022 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
