Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देशभर में छाया हुआ है। जोधपुर में भी इस दिन दीपावली जैसा पर्व मनाया जाएगा।
जोधपुर•Jan 16, 2024 / 10:08 am•
Akshita Deora
जयकुमार भाटी
Rajasthan News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देशभर में छाया हुआ है। जोधपुर में भी इस दिन दीपावली जैसा पर्व मनाया जाएगा। फूल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने करीब तीन टन गुलाब और गेंदे के फूलों को गाडिय़ों से अयोध्या भेजने की तैयारी की है। वहीं दूसरी ओर शहर के हर घर-आंगन को फूलों-मालाओं व रंगोली से सजाने के साथ दीयों से रोशन किया जाएगा।
श्री काला गोरा भैरुजी पुष्प विक्रेता कल्याण समिति के सचिव बलवीर भाटी ने बताया कि शहर व आसपास के खेतों में गेंदा और गुलाब की अच्छी आवक होने से फूलों की कमी नहीं रहेगी। किसानों से सम्पर्क कर फूल व्यवसायी गुलाब और गेंदे के खेतों से फूलों की व्यवस्था करने में जुटे हैं। अयोध्या के अलावा प्राण प्रतिष्ठा के दिन शहर में भी करीब 20 लाख मालाएं बनने का अनुमान है।
Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस जिले से अयोध्या जाएंगे 3 टन गुलाब, कई राज्यों में है यहां के देसी गुलाब की डिमांड