scriptलग्जरी कार में २६३ किलो डोडा पोस्त जब्त | 263 kg poppy straw caught in luxury car, one arrest | Patrika News
जोधपुर

लग्जरी कार में २६३ किलो डोडा पोस्त जब्त

– एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा भागा, फर्जी नम्बर प्लेट भी जब्त

जोधपुरMay 25, 2019 / 12:52 am

Vikas Choudhary

263 kg poppy straw caught in luxury car, one arrest

लग्जरी कार में २६३ किलो डोडा पोस्त जब्त

जोधपुर.
लूनी थाना पुलिस ने फींच गांव के पास हमीर नगर पंवारों की ढाणियों में लग्जरी कार का पीछा कर तेरह बोरों में भरा २६३ किलो डोडा पोस्त जब्त कर शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। एक अन्य युवक भाग निकला। कार से फर्जी नम्बर प्लेट भी जब्त की गई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) मांगीलाल के अनुसार जयपुर नम्बर की लग्जरी कार में मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना मिली। थानाधिकारी सुनील चारण के नेतृत्व में पुलिस ने रोहिचा गांव से कार का पीछा किया। चालक कार को फींच की तरफ भगाने लगा और वो हमीर नगर पंवारों की ढाणियों के कच्चे रास्ते में दौड़ाने लगा। ढाणी के पास कार छोडक़र दोनों युवक पैदल भागने लगे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर बाड़मेर के बायतु थानान्तर्गत कालू महेचा निवासी हीराराम उर्फ हरीश पुत्र चिमाराम जाट को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कार में तेरह बोरों में २६३ किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हरीश को गिरफ्तार किया गया। भागने वाले युवक का नाम बाड़मेर के नागाणा में गोदारों की ढाणी निवासी सुनील उर्फ चुन्नीलाल गोदारा बताया जाता है। दोनों आरोपी चित्तौडग़ढ़ से मादक पदार्थ लेकर बाड़मेर की तरफ जा रहे थे।
कार्रवाई में थानाधिकारी चारण के साथ हेड कांस्टेबल जमशेद खान, कांस्टेबल अविनाश, महेन्द्र, दिनेश, नरसिंहराम व श्यामलाल शामिल थे।
तलाशी के दौरान कार में मध्यप्रदेश नम्बर की एक नम्बर प्लेट भी बरामद हुई है। पुलिस को अंदेशा है कि लग्जरी कार चोरी की हो सकती है। उसके बारे में जांच की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / लग्जरी कार में २६३ किलो डोडा पोस्त जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो