scriptरफ्तार का कहर : ट्रक में घुसी कार, व्यवसायी व मैनेजर की दर्दनाक मौत | 2 killed in truck car accident | Patrika News
जोधपुर

रफ्तार का कहर : ट्रक में घुसी कार, व्यवसायी व मैनेजर की दर्दनाक मौत

जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस के शेरगढ़ थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे-125 पर देड़ा सरहद में अजीतगढ़ के पास पत्थर से भरे एक ट्रक मेें कार के घुसने से कार में सवार व्यवसायी व मैनेजर की मौत हो गई

जोधपुरOct 14, 2023 / 08:39 am

Rakesh Mishra

accident.jpg
जोधपुर/सेखाला/बालेसर /शेरगढ़। जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस के शेरगढ़ थानान्तर्गत जैसलमेर हाइवे-125 पर देड़ा सरहद में अजीतगढ़ के पास पत्थर से भरे एक ट्रक मेें कार के घुसने से कार में सवार व्यवसायी व मैनेजर की मौत हो गई, जबकि व्यवसायी का पुत्र गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार शनिश्चरजी का स्थान के पास पावटा निवासी मनोज (50) पुत्र उम्मेदमल कांकरिया वायर व्यवसायी है। वे अपने पुत्र ऋतिक व मैनेजर ईश्वरसिंह मेड़तिया के साथ सुबह व्यवसाय के सिलसिले में जैसलमेर के लिए कार से रवाना हुए। पुत्र ऋतिक कार चला रहा था।
यह भी पढ़ें

किराणा दुकान की आड़ में शराब की बिक्री, 14 कार्टन शराब जब्त


दोपहर 1.45 बजे जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर सेखाला के अजीतगढ़ गांव में पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे, जहां पत्थर से भरा एक ट्रक आगे चल रहा था। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से कार पीछे से ट्रक में घुस गई। तीनों बुरी तरह कार में फंस गए। काफी मशक्कत के बाद पिता-पुत्र व मैनेजर को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक व्यवसायी मनोज कांकरिया और नागौर जिले में छापरी खुर्द गांव निवासी मैनेजर ईश्वरसिंह (40) पुत्र उम्मेदसिंह मेड़तिया की मौत हो गई, जबकि पुत्र ऋतिक कांकरिया (25) गंभीर घायल हो गया। उसे बालेसर के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया। दोनों शव शेरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाए गए। ट्रक चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंपे।
यह भी पढ़ें

कर्नल केसरी सिंह की नियुक्ति पर बवाल: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- मुझसे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई

कार चकनाचूर, तार से खींचकर निकाला बाहर
क्षेत्रवासियों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि कार पीछे से ट्रक में घुसने के बाद बुरी तरह से फंस गई। कार के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह चकनाचूर हो गई। न सिर्फ चालक व पास की सीट बल्कि पीछे वाला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया। ट्रक में कार फंस गई। क्षेत्रवासियों ने काफी मशक्कत के बाद लोहे के तार से खींचकर कार को बाहर निकाला। हादसे से हाइवे पर एकबारगी जाम सा लग गया। पुलिस ने दोनों वाहन हटाकर यातायात सुचारू कराया।

Hindi News / Jodhpur / रफ्तार का कहर : ट्रक में घुसी कार, व्यवसायी व मैनेजर की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो