जोधपुर

लोंगेवाला युद्ध के हीरो भैरोसिंह राठौड़ का निधन, तीन दिन पहले PM मोदी ने किया था फोन

1971 Longewala War Hero Bhairon Singh Rathore passed away : 1971 के लोंगेवाला युद्ध के हीरो शेरगढ़ के भैरोंसिंह राठौड़ का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने जोधपुर एम्स में 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

जोधपुरDec 19, 2022 / 02:52 pm

Kamlesh Sharma

Bhairon Singh Rathore

1971 Longewala War Hero Bhairon Singh Rathore passed away : जोधपुर। 1971 के लोंगेवाला युद्ध के हीरो शेरगढ़ के भैरोंसिंह राठौड़ का सोमवार को निधन हो गया। उन्होंने जोधपुर एम्स में 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। सांस की तकलीफ के चलते भैरोंसिंह राठौड़ गत 14 दिसम्बर से जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विजय दिवस के उपलक्ष में भैरोंसिंह राठौड़ के पुत्र से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।

 

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने लोंगेवाला युद्ध के हीरो भैरोसिंह राठौड़ के बेटे को किया फोन, बोले-वीर सपूत को मेरा सलाम


बॉर्डर मूवी में भैरोंसिंह राठौड़ का किरदार
वीर शूरमाओं की धरा शेरगढ़ के सोलंकियातला गांव में जन्मे भैरोंसिंह राठौड़ बीएसएफ की 14 बटालियन में 1971 में जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर तैनात थे। जहां पर भैरोंसिंह ने अपने असाधारण शौर्य व वीरता का परिचय देते हुए पाक सैनिकों के दांत खट्टे किए थे। भारत पाक सीमा पर लोंगेवाला पोस्ट पर वे मेजर कुलदीपसिंह की 120 सैनिकों की कंपनी के साथ तैनात रहकर डटकर सामना करते हुए पाक के टैंक ध्वस्त कर दुश्मनों को मार गिराया। शेरगढ़ के सूरमा भैरोसिंह ने एमएफजी से 15-20 पाकिस्तानी दुश्मनों को ढेर कर दिया।

यह भी पढ़ें

आज भी जिंदा है बॉर्डर फिल्म का असली हीरो भैरोसिंह, सेना मेडल विजेता आज भी जी रहा है, अपनी ऐसी जिंदगी

 

bhairon-singh2.png

भैरोसिंह बताते है कि युद्ध में वे मेजर कुलदीपसिंह के नेतृत्व में डटकर लड़े। शौर्यवीर भैरोंसिंह की वीरता, पराक्रम व असाधारण शौर्य के चलते सन 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फ़िल्म में सुनील शेट्टी ने राठौड़ का रोल अदा किया था। फ़िल्म में सिंह को शहीद बताया गया था, हालांकि असल जिंदगी में फ़िल्म के रियल हीरो भैरोंसिंह अपनी सरजमीं सोलंकियातला में जिन्दगी बिता रहे हैं।1971 के युद्ध में उनके पराक्रम पर राठौड़ को तत्कालीन मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान ने सेना मेडल से नवाजा था। गौरतलब है कि सन 1963 में बीएसएफ में भर्ती होकर राठौड़ 1987 में रिटायर्ड हुए थे।

Hindi News / Jodhpur / लोंगेवाला युद्ध के हीरो भैरोसिंह राठौड़ का निधन, तीन दिन पहले PM मोदी ने किया था फोन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.