जोधपुर

Jodhpur RIFF 2024: आज शरद पूर्णिमा की चांदनी में बिखरेगा स्वर लहरियों का जादू, कई देशों के कलाकार होंगे शामिल

Jodhpur RIFF 2024: महोत्सव निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि इस बार 280 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। यहां राजस्थानी लोक संगीत कलाकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय कलाकार जुगलबंदी करते नजर आएंगे।

जोधपुरOct 16, 2024 / 02:54 pm

Rakesh Mishra

Jodhpur RIFF 2024: सूर्यनगरी में शरद पूर्णिमा की धवल चांदनी में देश-विदेश के लोक कलाकारों की स्वर लहरियों का जादू बिखरेगा। दरअसल मेहरानगढ़ दुर्ग में पांच दिवसीय जोधपुर रिफ के 17वें संस्करण का आगाज बुधवार से होगा। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से 16 से 20 अक्टूबर के बीच होने वाले रिफ में देशी-विदेशी पर्यटकों व शहरवासियों को सुरीले संगीत की धुनों के साथ ही शरद पूर्णिमा की चांदनी से सराबोर मेहरानगढ़ की सजावट देखने को मिलेगी।
राजस्थानी लोक संगीत के कलाकारों के साथ अंतरराष्ट्रीय कलाकार विभिन्न संगीत शैलियों में जुगलबंदी करते नजर आएंगे। जोधपुर रिफ के मुख्य संरक्षक पूर्व सांसद गजसिंह ने कहा कि राजस्थानी लोक कलाकार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संगीतकारों के बराबर हैं। डेढ़ दशक से दुनिया भर के कलाकारों के संगीत और प्रदर्शन को प्रेरित करने, पुनर्जीवित करने व समकालीन बनाने के साथ ही राजस्थान के लोक कलाकारों की कला को प्रस्तुत करवाने में रिफ ने भूमिका निभाई है।

280 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे

महोत्सव निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि इस बार 280 से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में विदेशी कलाकारों में फ्रांसीसी कलाकार एरिक माउक्वेट, मारवाड़ के मांगणियार, केरल के कुटियाट्टम वादक कपिला वेणु, नॉर्वे के गायक गब्बा, गीतकार सोना महापात्रा, एस्टोनिया के पुउलुप, अनुजा जोकरकर, मेहरदीन खान लंगा, गायक बरनाली चट्टोपाध्याय, सुमित्रा दास गोस्वामी, हैदराबाद के वारसी ब्रदर्स और कालूराम बामनिया जैसे कलाकार प्रदर्शन करेंगे।

तीन थिएटर की प्रस्तुति भी होगी

इस बार तीन थिएटर की प्रस्तुति भी होगी, जिसमें तारिणी त्रिपाठी की ओर से कथक प्रतिपादक में कुटियाट्टम, दिलीप भट्ट की ओर से जयपुर तमाशा में पावकथकली और अदिति भावत की ओर से लावणी शैली में प्रस्तुति दी जाएगी। इसी तरह मॉरीशस के एमलिन मारीमुतु अपने मल्टी-इंस्ट्रूमेंट से अफ्रीका के मालागासी और भारतीय कलाकारों संग प्रस्तुति देंगेे। अमेरिकी व जिबाब्वे के लुईस हलांगा, दक्षिण कोरिया के ग्रे बाय सिल्वर, सिंधी सारंगी पर आगा खान, असिन खान लंगा और दिलशाद खान सहित एकेएमए स्पेशल मेंशन कलाकार स्वदेशी लोकगीत, आधुनिक जैज और नए युग के वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति देंगे।
यह भी पढ़ें

Marwar Mahotsav 2024: पहले सूर्य आराधना, फिर नृत्य की धमक, VIDEO में देखें मारवाड़ फेस्टिवल के अनोखे रंग

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur RIFF 2024: आज शरद पूर्णिमा की चांदनी में बिखरेगा स्वर लहरियों का जादू, कई देशों के कलाकार होंगे शामिल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.