परिजन मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को बाहर निकला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे का शव कब्जे में लेकर बालेसर राजकीय सामुदायिक अस्पताल लेकर आए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक बच्चे के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है। वहीं लोहावट थानांतर्गत कोलूपाबूजी में बेगड़ों मेघवालों की ढाणी में शुक्रवार देर शाम को आकाशीय बिजली गिरने से हुई बालक की मौत के बाद परिजनों की सहमति पर शव को बिना पोस्टमार्टम तथा बिना कोई कार्रवाई के सुपुर्द किया गया।
आकाशीय बिजली गिरने से मृत बालक की चचेरी बहन भी घायल हो गई, जिसका अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया। पीलवा पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल गोविंदराम ने बताया कि कोलू पाबूजी में देर शाम को अपने घर के बाहर राजेन्द्र कुमार (10) पुत्र भगवताराम मेघवाल व सोनिया (8) पुत्री पांचाराम मेघवाल पेड़ के नीचे खेल रहे थे। उस समय हल्की बारिश चल रही थी। आकाश से अचानक बिजली पेड़ पर गिरी, जिससे पेड़ के नीचे खेल रहे बालक-बालिका उसकी चपेट में गए। बाद में परिजनों ने दोनों को सांवरीज में स्थित अस्पताल लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों ने बालक राजेन्द्र कुमार को मृत घोषित किया था।