जोधपुर

Jodhpur News: 12 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार, अंतिम सांस तक जेल में रहेगा आरोपी

पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया तब पता चला कि वह गर्भवती है। अस्पताल में नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया।

जोधपुरDec 03, 2024 / 01:01 pm

Rakesh Mishra

Jodhpur News: जिला पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार आर्य ने 4 वर्ष पूर्व 12 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी 31 वर्षीय युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। आरोपी को अंतिम सांस तक जेल में रहना होगा। 28 दिसंबर 2020 को जोधपुर ग्रामीण पुलिस कमिश्नरेट के एक थाने में पीड़िता के रिश्तेदार ने मुकदमा दर्ज कर बताया कि बच्ची से पड़ोस में ही रहने वाला युवक एक वर्ष से बहला फुसलाकर बलात्कार करता रहा।
पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया तब पता चला कि वह गर्भवती है। अस्पताल में नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया। पुलिस ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया। राजस्थान सरकार की ओर से नियुक्त विशिष्ट लोक अभियोजक रामपाल विश्नोई ने अबोध बच्ची के साथ जघन्य अपराध के आरोपी को कठोरतम सजा देने की मांग की।

दो बार आजीवन कारावास, दो बार जुर्माना

कोर्ट ने गंभीर अपराध के लिए आरोपी को कोई भी रियायत देने से इनकार करते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (ए बी) और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में दो बार आजीवन कारावास व 25-25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

प्रतिकर स्कीम से पीड़िता को पांच लाख देने की अनुशंसा

न्यायाधीश ने राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की अनुशंसा की। इसके तहत चार लाख रुपए की एफडी तथा एक लाख रुपए पीड़िता के बचत खाते में जमा करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें

‘अधिकारियों को ठोक लिया करो’, बयान के बाद MLA अभिमन्यु पूनिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें; जोधपुर IG ने लिया संज्ञान

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: 12 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार, अंतिम सांस तक जेल में रहेगा आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.