17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिपरजॉय तूफान से निपटने के लिए पुलिस ने की यह तैयारियां…

- रेंज के छह जिलों के प्रत्येक थानों से हर चार घंटे में ली जा रही बारिश-तूफान की अपडेट

less than 1 minute read
Google source verification
एसडीआरएफ की 11 व एनडीआरएफ की 1 टीम तैनात

एसडीआरएफ की 11 व एनडीआरएफ की 1 टीम तैनात

जोधपुर।
चक्रवर्ती बिपरजॉय तूफान से मूसलाधार बारिश के चलते संभाग के छह जिलों में एसडीआरएफ की 11 और एनडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर जयनारायण शेर जोधपुर रेंज के प्रत्येक थानों से हर चार-चार घंटे में तूफान व बारिश की अपडेट ले रहे हैं।
आइजी रेंज जोधपुर जयनारायण शेर ने बताया कि तूफान को लेकर संभाग में अलर्ट है। फिलहाल जालोर के सांचौर, सिरोही के माउंट आबू, बाड़मेर के धनाऊ, चौहटन व आस-पास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है।
जालोर के पुलिस स्टेशन सांचौर में एनडीआरएफ की एक, भीनमाल में एसडीआरएफ की दो, भीनमाल में एक-एक, जोधपुर ग्रामीण के फलोदी, बाड़मेर के धोरीमन्ना व चौहटन, सिरोही के आबूरोड व सिरोही पुलिस लाइन में एसडीआरएफ की एक-एक, पाली जिले में कोतवाली में दो और जैसलमेर पुलिस लाइन में एक-एक टीम तैनात की गई है। आपातकालीन हालात से निपटने के लिए एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई है।
आइटी विशेषज्ञ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड बिपरजॉय से होने वाले प्रभाव के संबंध में पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
इमरजेंसी के लिए आइजीआरएफ तैनात
आइजी शेर ने आपातकालीन हालात से निपटने के लिए आइजी रिजर्व बल को अलर्ट पर रखा है। आइजीआरएफ की दो टीमें मुस्तैद हैं। वहीं, ऑफिस स्टाफ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग