
एसडीआरएफ की 11 व एनडीआरएफ की 1 टीम तैनात
जोधपुर।
चक्रवर्ती बिपरजॉय तूफान से मूसलाधार बारिश के चलते संभाग के छह जिलों में एसडीआरएफ की 11 और एनडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर जयनारायण शेर जोधपुर रेंज के प्रत्येक थानों से हर चार-चार घंटे में तूफान व बारिश की अपडेट ले रहे हैं।
आइजी रेंज जोधपुर जयनारायण शेर ने बताया कि तूफान को लेकर संभाग में अलर्ट है। फिलहाल जालोर के सांचौर, सिरोही के माउंट आबू, बाड़मेर के धनाऊ, चौहटन व आस-पास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है।
जालोर के पुलिस स्टेशन सांचौर में एनडीआरएफ की एक, भीनमाल में एसडीआरएफ की दो, भीनमाल में एक-एक, जोधपुर ग्रामीण के फलोदी, बाड़मेर के धोरीमन्ना व चौहटन, सिरोही के आबूरोड व सिरोही पुलिस लाइन में एसडीआरएफ की एक-एक, पाली जिले में कोतवाली में दो और जैसलमेर पुलिस लाइन में एक-एक टीम तैनात की गई है। आपातकालीन हालात से निपटने के लिए एम्बुलेंस भी तैयार रखी गई है।
आइटी विशेषज्ञ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड बिपरजॉय से होने वाले प्रभाव के संबंध में पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
इमरजेंसी के लिए आइजीआरएफ तैनात
आइजी शेर ने आपातकालीन हालात से निपटने के लिए आइजी रिजर्व बल को अलर्ट पर रखा है। आइजीआरएफ की दो टीमें मुस्तैद हैं। वहीं, ऑफिस स्टाफ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Published on:
17 Jun 2023 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
