एक अन्य अधिकारी के अनुसार एचपीपीएससी और एचपीएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस 500 रुपए से 1,500 रुपए तक है। सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 और 10 के सभी सामान्य श्रेणी के छात्रों को मुफ्त पाठ्य पुस्तकें प्रदान करने पर भी अपनी सहमति दे दी गई। इसने प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 20,000 रुपए बढ़ाने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। अब लाभार्थियों को 1.30 लाख के बजाय 1.50 लाख रुपए मिलेंगे। मंत्रिमंडल ने कार्मिक विभाग में hppsc से सीधी भर्ती के माध्यम से हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 10 पदों को भरने का भी निर्णय लिया।