जॉब्स

Civil Services Prelims 2021: क्या इस बार भी स्थगित होगा प्रीलिम्स परीक्षा, पढ़ें डिटेल

Civil Services Prelims 2021: साल 2020 की तरह इस बार भी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर संघ लोक सेवा आयोग दुविधा में है। आयोग के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि 27 जून 2021 को प्रस्तावित प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन वो कोरोना की दूसरी लहर के बीच करे या न करे।

May 12, 2021 / 02:16 pm

Dhirendra

Civil Services Prelims 2021: देश की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित और स्टील फ्रेम की नाम से दुनियाभर में चर्चित आईएएस, आईपीएस और अलायड सर्विसेज सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2021 को लेकर संघ लोक सेवा आयोग दुविधा की स्थिति में है। साल 2020 में यूपीएससी को दो महीने की लॉकडाउन की वजह से प्रारंभिक परीक्षा को टालना पड़ा था। इस बार भी वैसी ही स्थिति है। इस बार देशभर में लॉकडाउन लागू नहीं है। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से स्थिति पिछली बार से ज्यादा नाजुक है। यही वजह है कि यूपीएससी प्रीलिम्स 2021 परीक्षा Civil Services Prelims 2021: देश की सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित और स्टील फ्रेम की नाम से दुनियाभर में चर्चित टलने की भी अभी से संभावना जताई जा रही है। हालांकि, इस बात को लेकर यूपीएससी ने किसी भी स्तर पर कोई आधिकारिक संकेत नहीं दिए हैं।
दरअसल, UPSC 2021 प्रारंभिक ( CSE ) 27 जून 2021 को होने वाली है। यूपीएससी ने इस परीक्षा को स्थगित करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कई उम्मीदवार सोशल मीडिया जैसे ट्विटर और फेसबुक पर परीक्षा स्थगित करने की भी मांग कर रहे हैं। इस बारे में विशेषज्ञों का सुझाव है कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

AIIMS Bhubaneswar Result 2021 out: आरए और अन्य पदों के लिए रिजल्ट जारी, यहां से करें डाउनलोड

साल 2020 जैसी स्थिति

पिछले साल कोविड-19 महामारी और राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन की वजह से UPSC 2020 प्रीलिम्स परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। नई तारीखें तय करते समय उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन का नोटिस दिया गया था। परीक्षा की तारीख ( UPSC Prelims 2020 ) को 4 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसलिए विशेषज्ञ सुझाव दे रहे हैं कि इस बार भी इसी तरह के फैसलों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उम्मीद की जा रही है।
यूपीएससी ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इनमें UPSC CSE 2020 के साक्षात्कार को अगली घोषणा तक स्थगित करना, यूपीएससी संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2021 को आगे के लिए टालना व अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। इसी तरह SSC CGL और SSC CHSL की कुछ परीक्षाएं भी COVID-19 महामारी के बीच स्थगित कर दी गई हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी ताजा स्थिति का आकलन करेगा और फिर परीक्षा की तारीखों पर निर्णय करेगा।
यह भी पढ़ें

Anna University Recruitment 2021: परियोजना और प्रोफेशनल सहायक के कई पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

Web Title: will upsc prelims 2021 be postponed?

Hindi News / Education News / Jobs / Civil Services Prelims 2021: क्या इस बार भी स्थगित होगा प्रीलिम्स परीक्षा, पढ़ें डिटेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.