25 मई के बाद आ सकता है रिजल्ट यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी से कहा है कि यूपी बोर्ड (UP Board) परीक्षाओं की कॉपियां जांचने की प्रक्रिया 5 मई से शुरू होगी और 25 मई तक इवैल्यूएशन की प्रक्रिया समाप्त होने की संभावना है। इवैल्यूएशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नतीजें जल्द ही घोषित किए जाएंगे ताकि स्टूडेंट का अकेडमिक सेशन खराब न हो। यूपी बोर्ड सचिव का ये बयान कोरोनावायरस लॉकडाउन के दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाने के बाद आया है।
कोरोना वायरस के चले नहीं हो पाई थी कॉपियां चेक गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चली थीं। लेकिन कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां चेक नहीं हो पाई थीं। इस बार 10वीं की बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 10 लाख और 12वीं में करीब 26 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।