बजट प्लान करें आपको नया बजट प्लान करें। लाइफस्टाइल के खर्चों में कटौती करनी चाहिए। मासिक बजट के दो तरह के खर्च होते हैं। पहला फिक्स खर्च जैसे बिजली और मोबाइल का बिल, घरेलू सामानों का खर्च आदि। दूसरे लाइफस्टाइल के खर्चे। आपको अपने हर तरह के खर्चों का पूरा विश्लेषण करें।
ऋण चुकाने को दें प्राथमिकता ज्यादातर लोग कोई न कोई लोन लेते हैं। हर स्थिति में तय करें कि ईएमआई समय पर चुकाएं। अगर आपको किस्त चुकाने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो आप ऋणदाता से बात कर सकते हैं। ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड बिल्स को समय पर नहीं चुकाएंगे तो बाद में परेशानी होगी।
पोर्टफोलियो पर निगाह डालें यह अच्छी बात है कि जॉब जाने के बाद आप नई नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं, पर जब तक आपके पास जॉब नहीं है, तब तक आपको रुपयों की जरूरत पड़ेगी। इस स्थिति में आपको अपने निवेश पर भी निगाह डालनी चाहिए। सबसे पहले अपना पोर्टफोलियो देखें और असेट अलोकेशन पर गौर करें।
स्वतंत्र हेल्थ इंश्योरेंस लें नौकरी जाने के बाद हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी चला जाता है।मेडिकल इमरजेंसी कभी भी हो सकती है और यदि आप जॉब में नहीं हैं तो मेडिकल के खर्चों से काफी परेशानी हो सकती है। यह मेडिकल कवर कम से कम 5 लाख रुपए का होना चाहिए।
नई जॉब ढूंढें इस सब के बीच आपको अपने लिए नई नौकरी जल्द से जल्द ढूंढनी होगी। इसके लिए प्रयास करें। जॉब इंटरव्यूज दें। अपने सोर्सेस का इस्तेमाल करें और नई जॉब हासिल करें।