जॉब्स

वेस्टर्न रेलवे ने क्लर्क पदों के लिए निकाली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लिए खुशखबरी है। रेल मंत्रालय के तहत वेस्टर्न रेलवे के रेलवे रिकू्रटमेंट सेल ने हाल ही सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के कुल 99 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Sep 13, 2019 / 12:19 pm

जमील खान

Western Railway

रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए लिए खुशखबरी है। रेल मंत्रालय के तहत वेस्टर्न रेलवे के रेलवे रिकू्रटमेंट सेल ने हाल ही सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के कुल 99 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों के अनुसार अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र अलग-अलग तय की गई है। न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2020 के अनुसार की जाएगी। जनरल डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (जीडीसीई) के जरिए अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

आवेदन की अंतिम तिथि : 15 अक्टूबर, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स?काय मे? डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। इसके अलावा अभ्यर्थी को कम्प्यूटर पर हिन्दी या अंगे्रजी भाषा में टाइपिंग प्रोफिशिएंसी हो।

चयन : कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्राप्त अंकों के अलावा टाइपिंग स्किल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.rrc-wr.com/rrwc/GDCE_SR_CK/Notification.pdf

Hindi News / Education News / Jobs / वेस्टर्न रेलवे ने क्लर्क पदों के लिए निकाली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.