जॉब्स

West Central Railway ने Group C और Group D पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

West Central Railway, Jabalpur के रेलवे भर्ती सेल ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर Scouts and Guides कोटा के तहत उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Nov 27, 2018 / 07:04 pm

जमील खान

Indian Railway Recruitment

west central railway , Jabalpur के रेलवे भर्ती सेल ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर Scouts and Guides कोटा के तहत उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया 2018-19 के लिए निकाली गई है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2018 है।

official website : wcr.indianrailways.gov.in

Railway recruitment 2018 : रिक्ति विवरण
कुल पद : 8

पदों का बटवारा
-ग्रुप सी : 2 पद (Over West Central Railway)

-पूर्ववर्ती ग्रुप डी : 6 पद (कोटा, भोपाल और जबलपुर संभाग के लिए प्रत्यके दो पद)

आवश्यक शैक्षिक योग्यता
-(ग्रेड पे 1900 रुपए) लेवल 2 : Civil Engineering, Mechanical, Electrical और S&T department के लिए उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो या फिर 10वीं कक्षा के साथ साथ आईटीआई सर्टिफिकेट भी हासिल किया हो।

-(ग्रेड पे 1800 रुपए) लेवल 1 : उम्मीदवार के परास दसवीं कक्षा पास करने के साथ साथ NCVT की ओर से प्रदान किया गया National Apprenticeship Certificate (NAC) हो या Civil Engineering, Mechanical, Electrical और S&T विभाग के लिए दसवीं कक्षा पास करने के साथ साथ आईटीआई सर्टिफिकेट हो या फिर उम्मीदवार दसवीं पास हो या फिर आईटीआई या समकक्ष या NCVT की ओर से National Apprenticeship Certificate (NAC) मिला हो।

recruitment drive : इस तरह करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के जरिए इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते वक्त उम्मीदवारों को तय फॉर्मेट में विभिन्न दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे।

उम्र सीमा
-ग्रुप सी के लिए : उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

-पूर्ववर्ती ग्रुप डी के लिए: उम्मीदवारों की उम्र 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

महत्वपूर्ण बिंदु : लेवल 1 और लेवल 2 के लिए स्काउटिंग और गाइडिंग योग्यता
-किसी भी सेक्शन में President Scout/Guide/Rover/Ranger or Himalayan Wood Badge (HWB)

-उम्मीदवार पिछले पांच सालों तक स्काउट संगठन का सदस्य रहा हो। आधिकारिक नोटिफिकेशन Annexure-111 के अनुसार, उम्मीदवार के पास ‘Certificate of Activeness’ होना चाहिए।

-उम्मीदवार ने नेशनल लेवल या All Indian Railways या स्टेट लेवल पर दो ईवंट में हिस्सा लिया हो।

Hindi News / Education News / Jobs / West Central Railway ने Group C और Group D पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.