जॉब्स

पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 घोषित, ऐसे करें चेक

West Bengal police constable final results 2018 : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (West Bengal Police Recruitment Board) (WBPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वर्ष 2018 में हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। भर्ती परीक्षा 7 हजार 229 पदों के लिए आयोजित की गई थी जिनमें से 5 हजार 702 पद कांस्टेबल के लिए थे, जबकि 1 हजार 527 पद उप निरीक्षक के लिए थे।

Sep 28, 2019 / 03:54 pm

जमील खान

WB Police Recruitment 2018

West Bengal police constable final results 2018 : पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (West Bengal Police Recruitment Board) (WBPB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कांस्टेबल पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। वर्ष 2018 में हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है। भर्ती परीक्षा 7 हजार 229 पदों के लिए आयोजित की गई थी जिनमें से 5 हजार 702 पद कांस्टेबल के लिए थे, जबकि 1 हजार 527 पद उप निरीक्षक के लिए थे।

West Bengal constable result 2018 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट policewb.gov.in पर लॉग इन करें

-होमपेज खुलने पर ‘police constable written test result’ लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा

-आवेदन नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट

-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें

जो उम्मीदवार भर्ती राउंड में सफल होंगे, उन्हें प्रतिमाह 5 हजार 400 से 25 हजार 200 रुपए वेतन के रूप में मिलेंगे। ग्रेड पे के रूप में 2600 रुपए मिलेंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / पश्चिम बंगाल पुलिस कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 घोषित, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.