जॉब्स

वॉलमार्ट में निकलने वाली है बंपर भर्ती, लाखों रूपए का होगा सालाना पैकेज

बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट में जो नौकरियां निकलेंगी उनमें सबसे ज्यादा भर्ती टेक्नोलॉजी के पदों पर होगी।

Aug 06, 2018 / 06:01 pm

कमल राजपूत

वॉलमार्ट में निकलने वाली है बंपर भर्ती, लाखों रूपए का होगा सालाना पैकेज

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी वॉलमार्ट भारत में अपने ई-कॉमर्स बिजनेस को एक ऊंचाई पर ले जाने की ओर अग्रसर है। इसके लिए कंपनी अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के लिए बंपर भर्ती निकालने वाली है जिसमें हजारों पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दे फ्लिपकार्ट मार्केट में मुख्य मुकाबला अमेजन से है।
बताया जा रहा है कि फ्लिपकार्ट में जो नौकरियां निकलेंगी उनमें सबसे ज्यादा भर्ती टेक्नोलॉजी के पदों पर होगी। अभी कंपनी में कुल 1800 लोग काम कर रहे हैं। वॉलमार्ट का आॅफिस भारत में दो शहरों बेंगलूरू और गुड़गांव में हैं और इन्हीं दोनों जगहों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
फ्लिपकार्ट में नियुक्ति पाने वाले कर्मचारियों को कम से कम 6 लाख रुपए सालाना पैकेज की नौकरी दी जाएगी। वहीं इसमें अधिकतम 22 लाख रुपए तक पैकेज दिया जाएगा। इस संबंध में वॉलमार्ट के मुख्य सूचना अधिकारी क्ले जॉनसन का कहना है कि इन सभी नए लोगों की नियुक्ति वॉलमार्ट लैब और माई ग्रुप में होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक कंपनी ने केवल अपने आईटी डिपार्टमेंट के लिए 10 बिलियन डॉलर का बजट रखा है। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी में 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब वॉलमार्ट 3 अरब डॉलर का निवेश कर फ्लिपकार्ट की 85 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है। सॉफ्ट बैंक के पास फ्लिपकार्ट के करीब 22 फीसदी शेयर हैं। ऐसी संभावना है कि वॉलमार्ट 2 अरब डॉलर का कैश निवेश कर फ्लिपकार्ट के मौजूदा शेयर धारकों से 14 अरब डॉलर के शेयर खरीद सकता है।
वॉलमार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी अपने ब्रिक एंड मोर्टार स्टोर की पॉलिसी को लागू कर सकता है। बताते चले अभी देश में कंपनी के थोक कैश एंड कैरी स्टोर हैं, जहां से लोगों को सस्ती दर पर सामान उपलब्ध हो जाता है। अगर वॉलमार्ट ने अपनी इसी मॉडल को फ्लिपकार्ट पर लागू कर दिया तो यहां पर लोगों कम दाम में सामान मिल सकेगा। कंपनी इस पॉलिसी से अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों और रिटेलर्स की बिक्री पर असर पड़ सकता है। वालमार्ट ने कहा कि वह अपना थोक कैश एंड कैरी कारोबार जारी रखेगी और अगले चार से पांच वर्षों में 50 नए स्टोर खोलेगी।
 

 

 

Hindi News / Education News / Jobs / वॉलमार्ट में निकलने वाली है बंपर भर्ती, लाखों रूपए का होगा सालाना पैकेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.