वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) नई दिल्ली में एक मेडिकल कॉलेज है। यह चिकित्सीय शिक्षण के लिए प्रसिद्ध सफदरजंग अस्पताल से जुड़ा हुआ है। यह कॉलेज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबंधित है।
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल (VMMC-SJH) में रिक्त पदों का विवरण : टेक्नीशियन III या जूनियर नर्स: 06 पद
डाटाएंट्री ऑपरेटर: 01 पद
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल (VMMC-SJH) में रिक्त पदों पर आवेदन हेतु पात्रता व मानदंड तथा शैक्षिक योग्यता :
टेक्नीशियन III या जूनियर नर्स:
अभ्यर्थियोंको विज्ञान विषयों में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन या संबंधित विषय में दो वर्ष का डिप्लोमा या एक वर्षीय डीएमएलटी के साथ किसी मान्यताप्राप्त संगठन में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिएA बीएससी डिग्री को 3 वर्ष के अनुभव के समान समझा जाएगा. या विज्ञान विषयों में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और एएनएम में प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम के साथ किसी मान्यताप्राप्त संस्थान/बोर्ड में एक वर्ष का अनुभव।
डाटाएंट्री ऑपरेटर : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान/संबंधित विषयों में स्नातक के साथ कंप्यूटर पर डाटाहैंडलिंग का कार्य अनुभव, किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से सांख्यिकी का ज्ञान और अनुभव। आयु सीमा : इस पद के लिए ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है।
आवेदन कैसे करें : पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 24 नवंबर 2017को भारत सरकार, सामुदायिक औषधि विभाग, वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली – 110029 में आयोजित लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं।
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :लिखित परीक्षा और साक्षात्कार की तिथि : 24 नवंबर 2017 VMMC-SJH recruitment Notification 2017: वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल (VMMC-SJH), नई दिल्ली में टेक्नीशियन III या जूनियर नर्स और डाटाएंट्री ऑपरेटर के पदों की भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।