जॉब्स

कृषि विज्ञान केंद्र में निकली कई पदों पर भर्तियां,जल्दी करें आवेदन

आवेदन करने के लिए500रुपये शुल्क देना होगा और इस शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।

May 07, 2018 / 07:12 pm

विकास गुप्ता

आवेदन करने के लिए500रुपये शुल्क देना होगा और इस शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।

उत्तर प्रेदश मे गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र (एमजीकेवीके)ने विभिन्न पदों पर आठ नियुक्तियों के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी आवेदन पत्र डाक द्वारा भेजे जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28मई है। आवेदन करने के लिए500रुपये शुल्क देना होगा और इस शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा।
सभी पदों के लिए योग्यता

स्किल्ड सपोर्टिंग स्टाफ के 02 पद खाली हैं।

इन पदों के लिए योग्यताद दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25वर्ष होनी चाहिए।
इन पदों के लिए वेतनमान 5200से 20,200 रुपये और ग्रेड पे 1800रुपये होगा।

असिस्टेंट के लिए 01 खाली है।

इस पद के लिए योग्यता एमबीए या बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा होना चाहिए या फिर एमए या एमकॉम डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा दो साल का अनुभव भी होना चाहिए।
इस पद के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30वर्ष निर्धारित की गई है।

इस पद के लिए 93 से 34,800रुपये वेतनमान रखा गया है ग्रेड पे 4200रुपये है।

1- प्रोग्राम असिस्टेंट (फार्म मैनेजर के लिए 01पद रिक्त है।
2- प्रोग्राम असिस्टेंट (लैब टेक्निशियन) का 01खाली है।

इसके लि योग्यता एग्रीकल्चर या इससे संबंधित साइंस की किसी अन्य शाखा में स्नातक डिग्री प्राप्त की होना चाहिए।

इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 30वर्ष है।
इस पदे पद के लिए वेतनमान 9300 से 34,800 रुपये और ग्रेड पे 4200 रुपये है।

स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 का 01 पद खाली है।

इसके लिए योग्यता 12वीं पास की होना चाहिए और हिंदी या इंग्लिश की टाइपिंग और शॉर्टहैंड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
इस पद के लिे आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27वर्ष है।

वेतनमान : 5200 से 20, 200 रुपये और ग्रेड पे 2400 रुपये मिेलेगा।

ड्राइवर के लिए 02 पद खाली हैं।
इसके लिए योग्यता दसवीं पास होना चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

आयु-न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए ।

इन पदों के लिए वेतनमान 5200से 20,200रुपये और ग्रेड पे 2000रुपये होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया

वेबसाइट www.mgkvk.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर मौजूदApplication Form लिंक पर क्लिक करें। इस लिकं पर आवेदन फॉर्म होगा इसे डाउनलोड ए4साइज के पेज पर प्रिंट कर लें और इसे भरकर एक लिफाफे में रखकर दिए गए डाक पते पर भेज दें। आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट और अपना पता लिखा (जिस पर 40 रुपये का डाक टिकट लगा हो) एक लिफाफा भी भेजें।
यहां भेजें आवेदन का लिफाफा

द प्रेजिडेंट, महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र (एमजीकेवीके), चौकीमाफी, पिपिगंज, गोरखपुर- 273165, उत्तर प्रदेश।

Hindi News / Education News / Jobs / कृषि विज्ञान केंद्र में निकली कई पदों पर भर्तियां,जल्दी करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.