जॉब्स

UUHF Recruitment 2018 के तहत निकली गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती, 25 जून तक करें आवेदन

उत्तराखंड के वीर चंद्र गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (UUHF) में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

Jun 22, 2018 / 06:46 pm

कमल राजपूत

UUHF Recruitment 2018 के तहत निकली गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती, 25 जून से पहले करें आवेदन

उत्तराखंड के वीर चंद्र गढ़वाली औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (UUHF) में गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं। UUHF Recruitment 2018 के तहत 23 पदों पर होनी। डाक से आवेदन स्वीकार किए जाने की अंतिम तिथि 25 जून 2018 है।
पद का नाम: सहायक निदेशक निर्माण एवं संयंत्र
रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीई/बीटेक किया हुआ हो। साथ ही उसे 2 वर्ष का काम का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 15600 से 39100 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 5400 रुपए दिया जाएगा।

सहायक कुलसचिव, रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो। साथ ही उसे हिन्दी/अंग्रेजी और कम्प्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
– इसके अलावा उसे संबंधित क्षेत्र में कम से कम सात वर्ष का कार्यानुभव होना आवश्यक है।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 4200 रुपए दिया जाएगा।

लेखाकार,रिक्त पद : 05
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से बीकॉम/डिप्लोमा इन अकाउंटेंसी के साथ कम्प्यूटर का ओ-लेवल सर्टिफिकेट होना चाहिए।
– साथ ही उसकी टाइपिंग स्पीड 4000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए।
– इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 4200 रुपए दिया जाएगा।

अवर अभियंता, रिक्त पद : 02
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/पॉलिटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना आवश्यक है।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 4200 रुपए दिया जाएगा।

 

फील्ड टैक्निशियन, रिक्त पद: 02
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिएं इसके अलावा उसे संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना आवश्यक है।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 4200 रुपए दिया जाएगा।

कम्प्यूटर, रिक्त पद: 01
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से कम्प्यूटर साइंस में बीई/बीटेक/एमसीए की डिग्री प्राप्त होना चाहिए।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 9300 से 34800 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 4200 रुपए दिया जाएगा।

सहायक लेखाकार, रिक्त पद: 06
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और संस्थान से बीकॉम के साथ कम्प्यूटर डिप्लोमा और ओ-लेवल सर्टिफिकेट प्राप्त होना आवश्यक है। साथ ही उसे संबंधित क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 2800 रुपए दिया जाएगा।

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : इन सभी पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता की न्यनूतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।
कनिष्ठ सहायक, रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो। इसके साथ ही उसकी टाइपिंग स्पीड हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 2000 रुपए दिया जाएगा।
लेखा लिपिक, रिक्त पद : 03
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: मान्यता प्राप्त बोर्ड से कॉमर्स विषय के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव हो।

वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 1900 रुपए दिया जाएगा।
फिटर, रिक्त पद : 01
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव: संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।

वेतनमान : चयनित उम्मीदवार को 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 1900 रुपए दिया जाएगा।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : इन पदो के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 01 जनवरी 2018 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए रखा गया है।

यहां भेजें आवेदन पत्र :
कुलसचिव, वीर चंद्र गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, वानिकी महाविद्यालय, रानीचौर, टिहरी गढ़वाल

वेबसाइट : www.uuhf.ac.in

Hindi News / Education News / Jobs / UUHF Recruitment 2018 के तहत निकली गैर-शैक्षणिक पदों पर भर्ती, 25 जून तक करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.