आवश्यक योग्यता
◉ 18-40 वर्ष आयु।
◉ 12वीं पास।
◉ इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट।
◉ UPSSSC PET में कम से कम 50% मार्क्स।
यह भी पढ़ें :- Startup: किन लोगों के लिए अच्छा करियर ऑप्शन है यह? जानिए….
कैसे करें आवेदन?
इस नौकरी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑफलाइन है। इसके लिए सबसे पहले आप जिस स्कूल में क्लर्क की नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसकी वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उस फॉर्म को पूरा भरकर और साथ में ज़रूरी दस्तावेज़ लगाकर और डिमांड ड्राफ्ट के साथ आपको उस स्कूल को रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा। हालांकि प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू इंटर कॉलेज, कौंधियारा, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दाहीनुमाया, करेहाड़ा और गांधी शांति निकेतन इंटर कॉलेज, गौहानिया, जसरा में उपलब्ध वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर dioslprayagraj@gmail.com को ईमेल भी करनी होगी।
कब तक भेज हैं आवेदन फॉर्म?
इच्छुक उम्मीदवारों को 27 अक्टूबर तक अपना आवेदन फॉर्म भरकर भेजना ज़रूरी है।
आवेदन फीस
◉ जनरल – 750 रुपये।
◉ ओबीसी – 750 रुपये।
◉ ईडब्ल्यूएस – 500 रुपये।
◉ एससी/एसटी – 500 रुपये।
यह भी पढ़ें :- क्या आपको है घूमना पसंद? इन 3 जॉब्स से नौकरी के साथ करें अपना शौक भी पूरा