उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग- 3 टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी – 2059 पद वेतनमानः रूपए. 5,200 – 20,200, ग्रेड पे – 2,400 रूपए।
अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग- 3 टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी – 2059 पद वेतनमानः रूपए. 5,200 – 20,200, ग्रेड पे – 2,400 रूपए।
उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताः UPSSSC Technical Assistant Group ‘C’ पदाें पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि हाेनी चाहिए।
आयु सीमाः 21 से 40 साल ( आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवाराें को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी ) कृषि सेवा वर्ग- 3 प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के रिक्त पदाें पर चयन का आधार-
लिखित परीक्षा ( आॅनलाइन/आॅफलाइन )- अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग – 3) प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के पदाें पर चयन सीधी भर्ती (रीति एवं प्रक्रिया ) नियमावली 2015 दिनांक 11 मर्इ 2015 अौर उत्तर प्रदेश समूह ग के पदाें के लिए सीधी भर्ती के संबंध में कार्मिक अनुभाग – 2 उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या – 04/2017/1/1/2017- का – 2 दिनांक 31.08.2017 के अनुसार की जाएगी।
आवेदन कैसे करेंः
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.upsssc.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्कः 185 रूपए। महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 अगस्त 2018
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 23 अगस्त 2018
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथिः 30 अगस्त 2018
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार वेबसाइट www.upsssc.gov.in के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्कः 185 रूपए। महत्वपूर्ण तिथिः
आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 अगस्त 2018
आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथिः 23 अगस्त 2018
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथिः 30 अगस्त 2018
UPSSSC Recruitment – 2059 Subordinate Agriculture Service (Class III) Technical Assistant Group ‘C’ उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UPSSSC ) में निदेशक कृषि, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन अधीनस्थ कृषि सेवा वर्ग- 3 प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 2059 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।