UPPSC recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा
1 जुलाई, 2019 की गणना के अनुसार, उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
श्रेणीवार रिक्ति विवरण
कुल पद : 672
-सामान्य श्रेणी के लिए पद : 348
-अनुसूचित जाति के लिए पद : 128
-ओबीसी के लिए पद : 181
-पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए पद : 30
-स्वतंत्रता सेनानियों के लिए पद : 10
-दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पद : 24
-महिलाओं के लिए पद : 131
UPPSC recruitment 2019 : इस तरह करें आवेदन
-आधिकारिक वेबसाइट upsssc .gov.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर ‘combined lower subordinate service competitive exam’ under ‘live advertisement’ श्रेणी के तहत दिए गए लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा, ‘apply’ पर क्लिक करें
-‘candidate registration’ पर क्लिक करें
-‘I accept’ box को चेक कर आगे बढ़ें
-फॉर्म भरकर इमेज अपलोड करें
-शुल्क अदा करें
नोट : आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसके दो प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन शुल्क
-सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार : 225 रुपए
-अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति उम्मीदवार : 106
-दिव्यांग उम्मीदवार : केवल 25 रुपए का इंटरनेट चार्ज देगा होगा।