UPSSSC recruitment 2019 : पात्रता मानदंड
उम्र सीमा : इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा 40 साल रखी गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई, 2019 के अनुसार की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवारों को हिंदी का ज्ञान होने के साथ साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की डिग्री और DElCC society से कंप्यूटर डिप्लोमा हासिल कर रखा हो।
UPSSSC recruitment 2019 : ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर लॉग इन करें
-‘live advertisements’ में दिए गए ***** ‘assistant statistical officer and research officer’ पर क्लिक करें
-‘apply’ पर क्लिक करें
-छोटी विंडो खुलेगी, ‘candidate registration’ पर क्लिक करें
-फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें
-भुगतान करें
UPSSSC recruitment 2019 : फीस
उम्मीदवारों को फीस के रूप में 185 रुपए अदा करने होंगे। आरक्षित श्रेणी और दिव्यांग उम्मीदवारों को क्रमश: फीस के रूप में 95 और 25 रुपए अदा करने होंगे।
UPSSSC recruitment 2019 : सैलेरी
उम्मीदवारों का चयन सैलेरी बैंड 9300 से 34 हजार 800 रुपए के बीच। इसके अलावा 4200 रुपए की ग्रेड पे अतिरिक्त मिलेगी।